निखिल अग्रवाल/मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में पति-पत्नी के रिश्तों पर शरीर का रंग इस कदर हावी को गया कि विवाद हत्या पर शांत हुआ. हैरानी की बात तो ये है किपति और पत्नी की शादी को अभी साल भर ही हुए थे. जानकारी के मुताबिक मेरठ में एक महिला का काला रंग उसकी मौत की वजह बन गया. जानकारी के मुताबिक शादी के महज साल भर में ही पति ने अपनी पत्नी को कई बार प्रताड़ित किया. पति का प्रताड़ना से मन नहीं भरा तो पत्नी को मार कर फांसी के फंदे पर लटका दिया.
हैरानी की बात है कि पहले पुलिस भी वारदात को सुसाइड मान रही थी, लेकिन मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया और पति को जेल भेज दिया है. हालांकि परिजन अभी बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं.
मामला मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव का है. यहां इशरत नाम की महिला की एक साल पहले शादी हुई थी. इशरत की मौत से ठीक पहले उसके पति ने सड़क पर उससे मारपीट की थी. यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी. इशरत की मौत के कुछ दिन बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के हाथ जैसे ही वीडियो लगा तो इशरत की मौत के राज पर से पर्दा उठ गया.
पुलिस की मानें तो इशरत को प्रताड़ित कर के फांसी के फंदे पर लटकाया गया और इस पूरे घटनाक्रम को सुसाइड का रंग दिया गया. फिलहाल आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
.
FIRST PUBLISHED : August 23, 2023, 15:04 IST