हाइलाइट्स
राजस्थान के चूरू जिले से जुड़ा है केस
महिला ने पुलिस अधीक्षक से मांगी सुरक्षा
पीड़िता का आरोपी पति मारपीट भी करता था
चूरू. राजस्थान के चूरू जिले में अवैध शराब के कारोबारी की शख्स की पत्नी ने ऐसा कदम उठा लिया था कि वह सन्न रह गया. अवैध शराब के इस कारोबारी के दोस्त रात-रातभर उसके घर में ही डेरा जमाए रहते थे. इससे तंग आई पत्नी ने अपने जीने का सहारा घर से बाहर ढूंढा और दूसरे युवक के साथ लिव इन रिलेशन में चली गई. पति को जब इसका पता चला तो वह सन्न रह गया. बाद में महिला और उसके प्रेमी को पति तथा ससुराल वालों ने जान से मारने की धमकी तो वे सुरक्षा की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे.
जानकारी के अनुसार पति की हरकतों से परेशान से हुई 35 वर्षीय पीड़िता मूलतया चूरू के चंगोई गांव की रहने वाली है. उसकी शादी चूरू जिले के राजगढ़ इलाके के मलाणा गांव में हुई थी. चूरू जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिला का आरोप है कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. सास ससुर भी उसे प्रताड़ित करते थे. उसका पति कच्ची शराब का अवैध कारोबार करता है. इसके कारण उसके दोस्त रात-रातभर घर पर ही रहते थे. इससे वह तंग आ गई थी.
पति ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया
उसने पति को समझाने का लाख प्रयास किया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. पिछले दिनों पति ने उससे मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता ने बताया कि उसकी मोडासी गांव के 40 वर्षीय लिखमाराम से जान पहचान थी. उसका लिखमाराम के प्रति शॉफ्ट कार्नर भी था. लिखमाराम की भुआ की शादी मलाणा हुई थी. वहां लिखमाराम का आना जाना था. इस दौरान उसकी उससे मुलाकात हुई थी.
पति और ससुराल वालों के खौफ में है पीड़िता
बकौल पीड़िता जब उसे मारपीट करके घर से निकला गया तो वह राजगढ़ आ गई. वहां लिखमाराम से मिली. लिखमाराम उसे अपने घर ले गया. उसके बाद वह लिखमाराम के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लग गई. इसकी जानकारी जैसे ही उसके पति और ससुराल वालों को मिली तो वे मरने मारने पर ऊतारू हो गए. उन्होंने दोनों को जान से मारने की धमकी. उसके बाद उन्होंने कोर्ट में आवेदन कर लिव इन के कागजात तैयार कराए. फिर भी मन से डर निकल रहा था. लिहाजा बीते बुधवार को दोनों सुरक्षा की मांग को लेकर चूरू पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे. वहां उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.
.
Tags: Churu news, Crime News, Live in Relationship, Love Story, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 15:30 IST