कुंदन कुमार/गया. बिहार के गया में मगध महोत्सव पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन शहर के गांधी मैदान में 27 जनवरी से 6 फरवरी तक होगा. इस महोत्सव में लगभग 25 स्टाल लगाए जाएंगे. जिसमें मगध के अलावे बिहार और दूसरे राज्यों की पुस्तक बेची जाएगी. महोत्सव में धार्मिक ग्रंथ के अलावे बच्चों की पुस्तक और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी पुस्तक उपलब्ध रहेगी. यहां पर बाजार से कम दर पर लोगों को पुस्तक उपलब्ध होगी. गया तथा आसपास के जिले के लोग अगर इस पुस्तक मेला में आना चाहते हैं तो उन्हें एंट्री फी के तौर पर 10 रुपया देना होगा.
पुस्तक मेला के अलावा 11 दिनों तक यहां सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कई सुप्रसिद्ध कलाकार आएंगे. 31 जनवरी के संध्या रूबी खातून समूह के द्वारा नाटक ओ री वोमानिया का मंचन किया जाएगा.5 फरवरी की शाम प्रयास रंग मंडल द्वारा दशरथ मांझी पर बनी नाटक का मंचन किया जाएगा. इसके साथ ही 4 फरवरी की संध्या में नौबतपुर रंगमंच द्वारा अल्ग्योझा नामक नाटक का मंचन किया जाएगा. 2 फरवरी की संध्या राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वोमानिया फेम सिंगर रेखा झा के द्वारा लोक संगीत गायन के प्रस्तुति की जाएगी.
एक दर्जन से अधिक प्रकाशन की पुस्तक रहेगी उपलब्ध
बता दें कि इस पुस्तक मेला में एक दर्जन से अधिक प्रकाशन की पुस्तक उपलब्ध रहेगी. जिसमें राजकमल प्रकाशन, प्रतियोगिता दर्पण, राजपाल एंड सन्स, लक्ष्मी पब्लिकेशन, यथार्थ पब्लिकेशन, सस्ता साहित्य मंडल प्रकाशन, पीएम पब्लिकेशन, गुड वर्डस पब्लिकेशन, श्री कबीर ज्ञान पब्लिकेशन, रोहित बुक कंपनी, मकतबा इस्लामिया, अहमदिया बुक्स, सूरज बुक्स, मां भगवती बुक्स, विशाल बुक्स इनके अतिरिक्त एनबीटी, वाणी पब्लिकेशन, सेतु पब्लिकेशन, पीयरसन पब्लिकेशन, ओसवाल पब्लिकेशन, केके पब्लिकेशन तथा गायत्री परिवार से जुड़े पुस्तक उपलब्ध रहेगी.
मशहूर सिंगर रेखा झा देंगी प्रस्तुति
महोत्सव के आयोजनकर्ता सदस्य अविनाश आचार्य बताते हैं कि वंदे मातरम युवा मिशन के द्वारा 27 जनवरी से 6 फरवरी तक मगध महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पुस्तक मेला और सांस्कृतिक महोत्सव होगा. यहां विभिन्न प्रशासन के किताबें उपलब्ध होगी. साथ ही साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कला एवं शिल्प गैलरी लगाई जाएगी. महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. महोत्सव में गैंग्स ऑफ़ वासेपुर फिल्म का मशहूर गाना ओ वोमानिया सिंगर रेखा झा भी अपनी प्रस्तुति देंगे.
.
Tags: Bihar News, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 14:49 IST