रवि पायक/भीलवाड़ा. दीवाली के त्यौहार को लेकर सबसे ज्यादा बच्चों और युवाओं में उत्साह रहता है, साल भर हर कोई व्यक्ति इस त्यौहार पर पटाखे जलाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं, हालांकि कई बार यह बम-पटाखे जानलेवा भी साबित होते हैं. अक्सर देखा जाता है कि बम-पटाखे जलाते समय कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं जिनसे व्यक्ति के हाथ और पैर जल जाते हैं और फिर वह जानकारी के अभाव में अपने घर पर ही इलाज करने की कोशिश करते हैं. हम आपको एक्सपर्ट की सलाह के अनुसार बताएंगे कि अगर बम-पटाखे चलाते समय आपके साथ भी ऐसी कोई घटना हो जाए, तो उस समय क्या करना चाहिए.
भीलवाड़ा शहर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक सुशील राज राजोरिया ने दिवाली के आसपास आने वाले त्योहार के मौके पर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है. वे बताते हैं कि दिवाली के समय अस्पतालों में ज्यादातर मरीज पटाखे जलाते समय चोट से जूझते हैं और कई बार हादसे भी होते हैं. उनकी सलाह है कि यदि किसी के हाथ या पैर में पटाखे जलने के कारण जलने का दर्द होने पर, कई लोग तो जानकारी के अभाव में घर पर ही इलाज करने की कोशिश करते हैं, जिसके बाद जलने की जगह इंफेक्शन हो जाता है. ऐसे में दिवाली के समय पटाखे जलाने वाले लोगों से मेरी अपील है कि यदि पटाखे जलाते समय किसी व्यक्ति का हाथ या पैर जल जाता है, तो सबसे पहले जलने वाली जगह पर ठंडा पानी डालना चाहिए और घाव पर हल्दी लगानी चाहिए. जिससे उस जगह पर फफोला ना हो.
बम-पटाखे चलाते समय हादसे से बचाव के लिए निम्नलिखित सुरक्षा उपायों का पालन करना बेहद महत्वपूर्ण है. अगर आपके साथ ऐसा कुछ हो जाए, तो निम्नलिखित कदम उठाएं:
1)तुरंत दूर जाएं: जब बम-पटाखे चलाने का समय आए, और आपको यह लगे कि चीजें कंट्रोल से बाहर हो रही हैं, तो तुरंत सुरक्षित स्थान की ओर जाएं.
2)कवर ढूंढें: सुरक्षित स्थान पर जाने के बाद, किसी सुरक्षित ढकन के पीछे छुप जाएं. आपको अपने आपको बम-पटाखों की श्रापणादित रेखाओं से बचाने के लिए आवरण ढूंढना चाहिए.
3)दूसरों को सूचित करें: आपके दोस्तों और परिवार के सदस्यों को तुरंत जानकारी दें ताकि वे भी सुरक्षित स्थान पर जा सकें.
4)पूरी तरह से बचाव का पालन करें: सुरक्षित स्थान पर पहुँचने के बाद, बम-पटाखे का चलाना बंद करें और सुरक्षा नियमों का पालन करें.
5)आग बुझाएं: अगर कोई पटाखा आपकी वस्तुओं पर गिर जाए और आग लग जाए, तो तुरंत आग बुझाने के लिए अग्निशामक का प्रयोग करें.
6)आपातकालीन सेवा को बुलाएं: अगर कोई घायल होते हैं, तो तुरंत आपातकालीन सेवा को बुलाएं और मेडिकल सहायता प्राप्त करें.
7)डॉक्टर से परामर्श: यदि आपके हाथ या पैर में चोट लगती है, तो डॉक्टर से जांच करवाएं और सही उपचार प्राप्त करें.
आमतौर पर देखा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति पटाखे जलाते समय जल जाता है या कपड़े जल जाते हैं, तो सबसे पहले वे अक्समिक कंबल से ढकने की कोशिश करते हैं. लेकिन यह तरीका सही नहीं है, क्योंकि इससे शरीर पर इंफेक्शन हो सकता है. इसलिए हर व्यक्ति को मेरी यहीं राय है कि यदि पटाखे जलाते समय हाथ पैर जल जाते हैं तो सबसे पहले अस्पताल जाकर चिकित्सक से परामर्श ले और टिटनेस का इंजेक्शन लगवाए वही उनके लिए सही साबित होगा.
.
Tags: Bhilwara news, Diwali, Diwali Celebration, Diwali cracker ban, Diwali Rule, Firecrackers, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 12:44 IST