मैंगलोर. कर्नाटक के एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण हादसा हो गया, जिसमें कई लोग हताहत हुए और जानें भी गईं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण कर्नाटक के बेलतांगड़ी के कुक्केडी गांव में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना भीषण था कि हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए.
यह हादसा रविवार की शाम को हुआ. विस्फोट भयानक था, जिसकी आवाज कई मील दूर तक सुनाई दी. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पटाखा की फैक्ट्री वेनूर पुलिस स्टेशन के तहत गोलियांगडी के पास कल्लाजे में स्थित है.
कई किलोमीटर तक आई आवाज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धमाके की आवाज 4 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के लोग दहल गए. जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड बल तुरंत मौके पर पहुंचा. समाचार एजेंसी एएनआई ने दक्षिण कन्नड़ पुलिस अधीक्षक सीबी ऋषियंत के हवाले से बताया है कि मरने वालों की पहचान वर्गीस (62), स्वामी (60) और चेतन (24) के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा है कि वह मामले की जांच करेगी और विस्फोट के कारणों का पता लगाएगी.
.
Tags: Karnataka, Karnataka News
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 04:37 IST