सच्चिदानंद/पटना. आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम में जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 28 अक्टूबर को पटना से नई दिल्ली के बीच एक अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. गाड़ी सं. 03205 और 03206 पटना-नई दिल्ली-पटना स्पेशल का परिचालन किया जाएगा. इसके साथ ही धनबाद, गया, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते हावड़ा से नई दिल्ली के लिए और और हटिया से भी एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
पटना से नई दिल्ली के बीच
गाड़ी सं. 03205 पटना-नई दिल्ली स्पेशल 28 अक्टूबर को पटना से 18.45 बजे खुलकर 23.30 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 13.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03206 नई दिल्ली-पटना स्पेशल 01 नवंबर को नई दिल्ली से 10.00 बजे प्रस्थान कर 23.15 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं रुकते हुए अगले दिन 04.15 बजे पटना पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर के 16 कोच होंगे.
हावड़ा-नई दिल्ली अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन
हावड़ा से भी नई दिल्ली के लिए एक जोड़ी अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 02381और 02382 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी सं. 02381 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल 28 अक्टूबर को हावड़ा से 08.10 बजे खुलकर 11.55 बजे धनबाद, 14.43 बजे गया, 18.15 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 08.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
वापसी में, गाड़ी संख्या 02382 नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल 01 नवम्बर को नई दिल्ली से 22.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 14.00 बजे गया और 16.50 बजे धनबाद रुकते हुए 22.10 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर के 10 और जनरल के 06 कोच होंगे.
हटिया से भी चलेगी स्पेशल ट्रेन
इन ट्रेनों के अलावा कोडरमा, गया, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते गाड़ी सं. 08857 और 08858 हटिया-नई दिल्ली-हटिया स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जाएगा. गाड़ी सं. 08857 हटिया-नई दिल्ली स्पेशल 28 अक्टूबर को हटिया से 20.15 बजे खुलकर 29 अक्टूबर को 00.05 बजे नेसुब गोमो, 01.15 बजे कोडरमा, 03.20 बजे गया, 07.35 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए 23.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
डायबिटीज के लिए रामबाण है ये पौधा, चीनी की जगह करें इस्तेमाल तो मरीज हो जाएगा चंगा!
वापसी में, गाड़ी संख्या 08858 नई दिल्ली-हटिया स्पेशल 01 नवंबर को नई दिल्ली से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.05 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 16.30 बजे गया, 17.55 बजे कोडरमा, 19.30 बजे नेसुब गोमो रुकते हुए 23.55 बजे हटिया पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर के 11 और जनरल के 10 कोच होंगे.
.
Tags: Bihar News, Indian Railways, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 11:12 IST