पटना से हावड़ा-पुरी जाने वालों के लिए बड़ी खबर, इतने दिनों चलेगी स्पेशल ट्रेन

सच्चिदानंद, पटना. राजधानी पटना से देश के अलग-अलग जगहों के लिए रेलवे द्वारा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. समय-समय पर इन ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार भी किया जाता है. इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पटना से खुलने वाली तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेनें पटना से थावे, हावड़ा और जगन्नाथपुरी को जाती है. इन ट्रेनों को सितम्बर महीने तक चलाया जा रहा था, लेकिन अब अवधि में विस्तार करते हुए इन तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को दिसम्बर तक चलाने का निर्णय लिया गया है. त्योहारों का सीजन आने वाला है. ऐसे में रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को सुविधा मिलने वाली है.

थावे-पटना स्पेशल ट्रेन
पटना और थावे के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 03215/03216 पटना-थावे-पटना स्पेशल का परिचालन फिलहाल 30 सितंबर तक प्रतिदिन किया जा रहा है. इसके परिचालन में पटना और थावे दोनों ओर से अब और 71-71 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 01 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन पटना से 12:10 बजे खुलकर थावे 17:40 बजे पहुंचती है. वापसी में थावे जंक्शन से 18:25 बजे निकलती है और 23:45 बजे पटना जंक्शन पहुंचाती है.

हावड़ा-पटना स्पेशल ट्रेन
पटना और हावड़ा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 02024/02023 पटना-हावड़ा-पटना स्पेशल का परिचालन फिलहाल 24 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में पटना और हावड़ा दोनों ओर से अब और 11-11 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 01 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.

आपको बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 05:30 बजे खुलकर 13:25 बजे हावड़ा पहुंचती है. वापसी में हावड़ा जंक्शन से 14:15 बजे खुलकर 22:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है.

पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन
पटना और पुरी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल का परिचालन 28 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में अब और 10 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 05 अक्टूबर से 07 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.

इसी तरह गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना स्पेशल का परिचालन 29 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में अब और 10 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 06 अक्टूबर से 08 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.

Tags: Bihar News, Indian railway, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *