नीरज कुमार/बेगूसराय. भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत रेल यात्रियों के बीच चर्चा में है. भारतीय रेलवे में इसे 1 अप्रैल, 2023 को शामिल किया गया था. ऐसे में अब बिहार के भी रेल यात्री इस ट्रेन से अपनी यात्रा मंगलमय कर पाएंगे. जल्द ही एक वंदे भारत ट्रेन सिल्लीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से बिहार की राजधानी पटना जंक्शन के बीच चलेगी. इस ट्रेन से बिहार और बंगाल के बीच का सफर अब और आसान हो जाएगा.
इतना ही नहीं, यह ट्रेन बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय में भी रुकेगी. ऐसे में प्रोफेशनल, नौजवानों और कारोबारियों के काम को रफ्तार मिलने में भी मदद मिलेगी.
10 मार्च से मिल सकता है टिकट
ज्ञात हो कि इन दिनों न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा है. मार्च के अंत से इसका परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. 10 मार्च से विधिवत इस ट्रेन के चालू होने के बाद समय भी निर्धारित कर दिया जाएगा. फिलहाल यह ट्रेन जहां-जहां रुक रही हैं, वहांबड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं ट्रेन के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.
ट्रेन के लोको पायलट मदन कुमार ने बताया कि ट्रायल के दौरान न्यू जलपाईगुड़ी से चले हैं और पटना तक जाना है. निर्धारित किए गए स्टॉपेज पर ट्रेन को रोकते हुए पटना जाएंगे. सभी जगह काफी संख्या में इस ट्रेन को देखने के लिए लोग मौजूद थे.
पटना से खुलेगी ट्रेन
टाइम टेबल की बात करें तो यह ट्रेन पटना से दोपहर 1 बजे खुलेगी और रात के 8 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंच जाएगी. जबकि पटना के लिए यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 05:15 बजे खुलेगी और दोपहर 12:10 बजे पटना पहुंचेगी. इस बीच रास्ते में इसका ठहराव किशनगंज, कटिहार, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा, बख्तियारपुर और पटना सिटी में होगा.अन्य कुछ स्टेशनों पर भी ठहराव की तैयारी चल रही है.
पुश्तैनी जमीन चाहिए, तो बंटवारे से पहले 8 कागजात को कर लें दुरुस्त, देखें सरकार की नई गाइडलाइन
इसकी सूचना मार्च के दूसरे सप्ताह तक जारी की जा सकती है. अप में इसका रनिंग टाइम 6 घंटा 55 मिनट का है, जबकि डाउन में रनिंग टाइम 7 घंटे तय किया गया है. बिहार में एवरेज स्पीड 68 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Indian Railways, Local18, Vande bharat
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 12:06 IST