पटना से घूमने जाना हो सोनपुर मेला तो ये हैं सस्ते विकल्प, जानें किराया

उधव कृष्ण/पटना. हरिहर क्षेत्र में एशिया के सबसे बड़े सोनपुर मेले का आगाज हो चुका है. यह मेला इतना खास है कि इसमें सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों से भी पर्यटक पहुंचते हैं. एक महीने तक चलने वाले इस भव्य और अनोखे मेले में अगर आप भी पहुंचना चाहते हैं, तो बता दें कि राजधानी पटना से सोनपुर जाने के लिए आपके पास कई सस्ते और बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हैं.

06 बजे सुबह से रात 08 बजे तक कर सकते हैं यात्रा

अगर आपको सोनपुर मेला जाना है तो गांधी मैदान के बांकीपुर बस पड़ाव से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. दरअसल, यहां सेसोनपुर के लिए प्रत्येक 30 मिनट पर एक बस खुलती है. मेले के लिए फिलहाल 30 बसें चलाई जा रही हैं, जिसका किराया मात्र 63 रुपए हैं. बता दें कि ये बसें सुबह 06 बजे से रात 08 बजे तक चल रही हैं.

वहीं, पटना जंक्शन और पाटलिपुत्र जंक्शन से सीधे सोनपुर के लिए कई ट्रेनें भी चलाई जा रही है. पटना जंक्शन से सुबह 08 बजकर 15 मिनट पर गाड़ी संख्या-03284 पटना-बरौनी मेमू खुलती हैं. वहीं, पाटलिपुत्र जंक्शन से सुबह 07 बजे से रात 08 बजे तक कई ट्रेनों का विकल्प मिल जाता है. बताते चलें कि इन ट्रेनों का टिकट मात्र 10 रुपए से शुरू है.

वापसी में भी मिल जाएगी बस और ट्रेन

सोनपुर मेले से पटना वापस आने के लिए अंतिम बस शाम 7.30 बजे तक आपको मिल जाएगी. वहीं, अगर रात्रि में थिएटर इत्यादि के कारण वापसी करने का इरादा नहीं है, तो भीपटना आने के लिए सोनेपुर और हाजीपुर स्टेशनों से सुबह से ही कई ट्रेनें भी उपलब्ध हैं. बता दें कि अंतिम ट्रेन 05265 दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल सोनपुर से शाम 6 बजकर 35 मिनट पर पाटलिपुत्र जंक्शन के लिए खुलती है.

मेला शुरू होते ही क्यों हो गया था बंद?

प्रशासन द्वारा व्याप्त कुव्यवस्था के विरोध में स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने मेले को बंद करने का निर्णय लिया था. लोगों का तर्क था कि बिहार के राजगीर में कुछ ही दिन पहले मलमास मेले का आयोजन हुआ था. जिसमें पहले दिन से ही खेल-तमाशे, झूला, मारुती, मौत का कुआं, सर्कस, थियेटर आदि को लाइसेंस देकर मेले को सजाया गया था. परंतु, हरिहर क्षेत्र के सोनपुर मेले के उद्घाटन के सप्ताह भर बाद भी किसी प्रकार का लाइसेंस न देकर मेले को पूरी तरह से समाप्त करने की साजिश रची जा रही है. हालांकि, शनिवार शाम से मेले को फिर से शुरू कर दिया गया है.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *