पटना से गुजरने वाली इन 17 ट्रेनों का बदला रूट, जानें अब किस रास्ते जाएगी ट्रेन

सच्चिदानंद/पटना.यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बाराबंकी, अयोध्या, शाहगंज, जफराबाद रेल खंड पर स्थित शाहगंज, बिलवाई, तुलसीनगर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के को लेकर इस रेलखंड से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार अस्थायी बदलाव किया गया है. लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचालन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा.

परिवर्तन मार्ग से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट

जयनगर से 08, 10, 12 और 15 दिसम्बर को चलने वाली गाड़ी संख्या 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा, गोरखपुर, गोण्डा, बाराबंकी, लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी.

अमृतसर से 11 और 13 दिसम्बर को चलने वाली गाड़ी संख्या 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ, बाराबंकी, गोण्डा, गोरखपुर, छपरा के रास्ते चलायी जायेगी

हावड़ा से 10 से 15 दिसंबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी, मां बेल्हा देवी धाम, लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी.

योगनगरी ऋषिकेश से 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाली 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ, मां बेल्हा देवी धाम, वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी.

कंबल की यहां मची लूट, मिलेगा सर्दी का सबसे सस्ता कंबल, पहुंचे इस बाजार में

कोटा से 10, 14 और 15 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ, सुलतानपुर, जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी.

कामाख्या से 13 दिसंबर को चलने वाली 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद, सुलतानपुर, लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

इंदौर से 09 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ, सुलतानपुर, जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी

Tags: Bihar News, Indian Railways, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *