पटना से खुलने वाली 9 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़े, हैदराबाद-बेंगलुरू जाना आसान

सच्चिदानन्द/पटना. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा चलायी जा रही 09 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. इनमें पटना से थावे, सिकंदराबाद, बेंगलूरू, हैदराबाद और कोयम्बटूर से बरौनी जाने वाली स्पेशल ट्रेन शामिल है. इसकी जानकारी रेलवे द्वारा दी गई है.

यहां देखें लिस्ट
गाड़ी संख्या 03215 पटना-थावे स्पेशल पटना से थावे के लिए अब 31 जनवरी तक प्रतिदिन (कुल 52 फेरे और) परिचालित की जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना स्पेशल थावे से पटना के लिए 31 जनवरी 2024 तक प्रत्येक दिन (कुल 52 फेरे और) परिचालित की जायेगी.

गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल पटना से 14 दिसंबर से 25 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को (कुल 07 फेरे और) परिचालित की जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से 17 दिसंबर से 28 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 07 फेरे और) परिचालित की जायेगी.

गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमवीटी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 13 दिसंबर से 31 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03246 एसएमवीटी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमवीटी, बेंगलूरू से 15 दिसंबर से 02 फरवरी तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी.

गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमवीटी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 24 दिसंबर से 29 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक रवि एवं सोमवार को (कुल 12 फेरे और) परिचालित की जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03252 एसएमवीटी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमवीटी, बेंगलूरू से 19 दिसंबर से 31 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक मंगल एवं बुधवार को (कुल 12 फेरे और) परिचालित की जायेगी.

गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमवीटी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 12 दिसंबर से 30 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03260 एसएमविटी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमवीटी, बेंगलूरू से 14 दिसंबर से 01 फरवरी तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी.

गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमवीटी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 21 दिसंबर से 25 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 06 फेरे और) परिचालित की जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03248 एसएमवीटी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमवीटी, बेंगलूरू से 23 दिसंबर से 27 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को (कुल 06 फेरे और) परिचालित की जायेगी.

गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमवीटी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 22 दिसंबर से 26 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 06 फेरे और) परिचालित की जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03242 एसएमवीटी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमविटी, बेंगलूरू से 24 दिसंबर से 28 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 06 फेरे और) परिचालित की जायेगी.

गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल पटना से सिकंदराबाद के लिए अब 31 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक सोम एवं बुधवार को (कुल 16 फेरे और) परिचालित की जायेगी.

गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल हैदराबाद से 13 दिसंबर से 31 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी.

सास पर आया दामाद का दिल, रात के अंधेरे में मिल रहे थे दोनों, परिवार वालों ने रंगेहाथ पकड़ा और फिर…

गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल सिकंदराबाद से 15 दिसंबर से 02 फरवरी 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी.

गाड़ी संख्या 06059 कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल कोयम्बतूर से 12 दिसंबर से 26 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 03 फेरे और) परिचालित की जायेगी.

गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल बरौनी से 14 दिसंबर से 28 दिसंबर 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को (कुल 03 फेरे और) परिचालित की जायेगी.

Tags: Bihar News, Indian Railways, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *