पटना समेत इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उधव कृष्ण, पटना. राजधानी समेत पूरे प्रदेश में मानसून फिर एक्टिव हो गया है. इस कारण अगले03 दिनों तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में झमाझम वर्षा की संभावना जताई गई है. बीते बुधवार की देर शाम को भी राजधानी के विभिन्न इलाकों में वर्षा देखने को मिली. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र प्रदेश में सक्रिय होने से बारिश और तेज हो सकती है. इस कारण अधिसंख्य जिलों में हल्की से लेकर भारी वर्षा की संभावना भी जताई गई है.

इन जिलों में बारिश की है संभावना
गुरुवार यानी आज बिहार के 10 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि प्रदेश के सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई और मधेपुरा जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, राजधानी पटना समेत आसपास के अन्य स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार है. जबकि, प्रदेश के अधिसंख्य जिलों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात व मेघ गर्जन की भी संभावना विभाग द्वारा जताई गई है. बीते 24 घंटे के दौरान उत्तरी व दक्षिणी भागों के कुछ स्थानों पर भी हल्की वर्षा दर्ज की गई है.

सुहाना बन गया मौसम
पटना व आसपास इलाकों में सुबह में तेज के बाद शाम को हल्की वर्षा होने से मौसम सुहाना बना रहा. तेज हवा का प्रवाह होने के साथ हल्की वर्षा से लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली. हालांकि, आईएमडी पटना के अनुसार अब भी मॉनसून के दौरान सामान्य से 30 फीसद कम वर्षा दर्ज की गई है.

कहां कितनी हुई बारिश?
पिछले 24 घंटे की बात करें तो बिहार के कई जिलों में बारिश देखने को मिली. जिसमें सबसे अधिक पश्चिम चंपारण के बगहा में 30.8 मिमी, भोजपुर के चरपोखरी में 18.4 मिमी, भागलपुर के बीहपुर में 17.4 मिमी, बक्सर के ब्रह्मपुर में 14.2 मिमी, वैशाली में 6.4 मिमी, लखीसराय के हलसी में 6.2 मिमी, सहरसा के नौहट्टा में 3.0 मिमी, कटिहार के बलरामपुर में 3.0 मिमी व पूर्णिया के जलालगढ़ में 2.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

Tags: Bihar News, Bihar weather, PATNA NEWS, Weather Alert

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *