पटना व गया के अलावा ये भी होंगे बिहार के प्रमुख एयरपोर्ट, शुरू होगी उड़ान

उधव कृष्ण, पटना. अब जल्द ही राज्य के छोटे शहरों के एयरपोर्ट को भी हवाई सेवा से जोड़ दिया जाएगा. दरअसल, बिहार सरकार ने सूबे के ऐसे 06 से अधिक एयरपोर्ट पर सुविधाएं विकसित करने का निर्णय लिया है, जहां हवाई सेवा की जरूरत महसूस हो रही है. इस बाबत सरकार ने भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया है कि संबंधित एयरपोर्ट की वर्तमान स्थिति और भविष्य में जो कार्य किए जा सकते हैं. उन सभी बिंदुओं का आकलन करते हुए संभावित खर्च को बताते हुए रिपोर्ट सौंपे.

जानिए क्या है पूरा प्लान?
सूत्रों के मुताबिक काम शुरू करने के पूर्व संबंधित एयरपोर्ट का आकलन होगा. देखा जाएगा कि इसे नया रूप देने और चालू करने में कितना खर्च होगा. इसके बाद इस प्लान पर सरकार की सहमति ली जाएगी. सहमति मिलते ही उन सभी एयरपोर्ट के चारों ओर चारदीवारी, वीआइपी लाउंज, हेलीपैड, गार्ड रूम, जेनेरेटर रूम और सेवा में तैनात सुरक्षा गार्ड के लिए बैरक बनवाया जाएगा. इसके लिए भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया गया है.

इन एयरपोर्ट पर राज्य सरकार का नियंत्रण
विभागीय जानकारी के अनुसार प्रदेश में आधा दर्जन एयरपोर्ट ऐसे हैं, जो राज्य सरकार के नियंत्रण में है. इन एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की पूर्व में भी घोषणाएं होती रही हैं. हालांकि अधिकारियों की माने तो इस बार काम, घोषणाओं के बहुत आगे बढ़ चुका है. बता दें कि विमानों में लोगों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए लोगों को उनके ही शहर से विमान सेवा मुहैया कराने की दिशा में काम किया जा रहा है.

ये हैं बिहार के एक्टिव एयरपोर्ट
बिहार में वर्तमान में 15 एयरपोर्ट है. जिसमें से 06 घरेलू या क्षेत्रीय, जबकि 03 एयरबेस और 03 हवाई पट्टी है. फिलहाल पटना व दरभंगा से घरेलू और गया से इंटरनेशनल उड़ान होती है. इन हवाई अड्डों का संचालन विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा होता है. जबकि, राज्य सरकार के नियंत्रण में जो क्षेत्रीय एयरपोर्ट हैं वे मुजफ्फरपुर, सहरसा, मुंगेर, रक्सौल, भागलपुर और बेगूसराय के एयरपोर्ट.

वहीं, पटना के बिहटा, पूर्णिया व गोपालगंज के सबेया में सैन्य एयरबेस हैं. जबकि, बीरपुर, छपरा और कटिहार में हवाई पट्टी बनी हुई है. हालांकि, फिलहाल सभी चिन्हित एयरपोर्ट खाली मैदान है.

Tags: Bihar News, Gaya news, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *