उधव कृष्ण/पटना. पटना और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में एकेडमिक सेशन को पटरी पर लाने की कवायद तेज हो गई है. पटना के दोनों ही यूनिवर्सिटी में जल्द ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि राजभवन और शिक्षा विभाग की आपसी खींचतान के बीच ज्यादातर विश्वविद्यालयों ने अपना एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. सभी यूनिवर्सिटी अपने-अपने सेशन को पटरी पर लाने की कवायद में भी जुट गए हैं. वहीं, जो पहले से समय पर चल रहे हैं, वे अपने सत्र को नियमित बनाए रखने पर बल दे रहे हैं. सत्र 2024-25 के लिए पटना यूनिवर्सिटी की नामांकन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो जाएगी, तो वहीं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में 02 मई से नामांकन लिया जाएगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटना विश्वविद्यालय में 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. वहीं, स्नातकोत्तर (पीजी) में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से 8 जुलाई तक लिया जाएगा.पीयू में स्नातक, स्नातकोत्तर सामान्य व वोकेशनल कोर्स की नामांकन प्रक्रिया हर हाल में अगस्त में समाप्त हो जाएगी. जबकि, रिएडमिशन भी 05 अगस्त से शुरू हो जाएगा, जो 21 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद 07 अगस्त को इंडक्शन मीट का आयोजन किया जाएगा. फिर 8 अगस्त को हर हाल में क्लास शुरू कर दिया जाएगा.
30 जून तक होगा एडमिशन
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नए सत्र में स्नातक (यूजी) 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए 30 जून तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. यहां 04 जुलाई से क्लास शुरू होगा. बता दें कि पीपीयू में 11 से 16 सितंबर तक मीड सेमेस्टर टेस्ट आयोजित किए जाएंगे. 30 नवंबर को प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद एक से 15 दिसंबर तक परीक्षा ली जाएगी.
.
Tags: Local18, PATNA NEWS, Patna News Today
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 16:13 IST