पटना में 3 युवकों की पोल से बांधकर पिटाई, लोगों ने लात-घूंसे, चप्पल और पत्थर बरसाए, चोर होने का शक

हाइलाइट्स

पटना के नौबतपुर में लोगों ने हाथ में लिया कानून.
तीन युवकों को पोल से बांध कर सरेआम पीटा गया.
युवकों के नशे में होने का आरोप, चोर होने का शक.

पटना. खबर दानापुर से है जहां नौबतपुर में 3 युवकों को चोर बताकर पोल से बांधकर जमकर पीटा गया है. चोर होने के शक में लोगों ने लात- घूंसे, चप्पल और पत्थर बरसाए गए हैं. तीनों युवक नशे में धुत बताए जा रहे थे. मंगलवार की सुबह की यह घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के नगर बालाजी गांव की बतायी जा रही है.

बताया जा रहा है कि लोगों द्वारा कानून हाथ में लेते हुए तीन युवकों को पोल बांधकर पीटा गया. इस पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ युवक को लात-घूंसे, चप्पल से मार रहे हैं और कुछ लोग पत्थर से भी मारते दिखाई दे रहे हैं. घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है. ग्रामीणों ने तीनों युवकों को पोल से बांध मारपीट की.

बताया जा रहा है कि लोगों ने चोर होने के शक में तीनों को पकड़ा था. हालांकि, बाद में ग्रामीणों ने नौबतपुर थाने को सूचना भी दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. नशे की हालत में तीनों युवकों को पुलिस थाने ले गई. आरोपियों से पुलिस पूछताछ की जा रही है.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि तीनों युवकों को नशे की हालत में अजय नगर बालाजी गांव से पकड़ा गया है. स्थानीय लोगों ने बांधकर पिटाई की है. लोगों को इन तीनों पर चोरी का शक हुआ जिसके बाद इन्हें पोल से बांधकर पीटा गया. मामले में जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Bihar crime news, Bihar News, Danapur news, Patna News Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *