पटना में लोन गारंटर ने महिला की गर्दन काटकर की हत्या, नाराज लोगों ने काटा बवाल

पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दानापुर में महिला की गर्दन काटकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया है. वहीं इस मामले में आरोपी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पैसा के लेन-देन के विवाद में हत्या की की घटना को अंजाम दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दानापुर ब्लॉक के पास एक महिला की हत्या के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा है. इस घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर खूब हंगामा किया. बता दें, दानापुर में ही हुए एक हत्या का पुलिस अब तक खुलासा भी नहीं कर सकी थी, इसी बीच हत्या की दूसरी वारदात को अंजाम दिया गया है.

ताजा मामला दानापुर ब्लॉक के पास का बताया जा रहा है, जहां पैसे के लेन-देन के विवाद में एक महिला की चाकू से गर्दन काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान दानापुर स्थित ब्लॉक के पास दलित बस्ती के रहने वाले लालबाबू राम की पत्नी लालसा देवी की रूप में हुई है. घटना के बाद लोगों ने आगजनी कर ब्लॉक के पास जाम कर दिया. इस दौरान लोग पुलिस से हत्या में और लोगों के नाम जोड़ने की मांग करने.

वहीं इस मामले में पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार इस घटना के मुख्य आरोपी आनंदी राम को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू को भी बरामद किया है. इधर घटना से गुसाये लोगों ने दानापुर- गांधी मैदान मुख्य मार्ग को आगजनी कर जाम कर दिया है और अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतिका लालसा देवी बैंक से ढाई लाख रुपया का लोन लिया था. जिसका गारंटर आनंदी राम था. इसी बीच बैंक से आनंदी राम को पैसा जमा करने का टॉर्चर किया जाता था और बार-बार कहे जाने पर लालसा देवी पैसा जमा करने से मुकर जाती थी. इसी को लेकर आज दोनों में पैसा लेनदेन का विवाद हुआ और झगड़ा होने लगा इस दौरान घर में रखे चाकू से आनंदी राम ने लालसा देवी के गर्दन पर वार कर दिया जिसे उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि लालसा देवी नाम की एक महिला दानापुर ब्लॉक के पास रहती थी. उसने बैंक से 2.5 लाख रुपये लोन लिया था, जिसका गारंटर आंनदी राम था. बैंक के द्वारा आनंदी राम को पैसा जमा कराने के लिए बार-बार दबाव बनाया जा रहा था. इस बीच आनंदी राम लालसा देवी के घर पहुंच गया दोनों में पैसा जमा कराने को लेकर झगड़ा हुआ इसी दौरान आनंदी राम ने लालसा देवी के घर में रखे चाकू से  लालसा देवी के गर्दन पर वार कर दिया जिससे लालसा देवी की गर्दन कट गई और लालसा देवी की मौत हो गई. हत्यारा आनंदी राम को गिरफ्तार कर लिया गया है जिस चाकू से हत्या की गई है उसे भी बरामद किया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Tags: Bihar News, Crime News, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *