पटना. राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामला दानापुर इलाके से जुड़ा है. मनेर में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है जहां बुधवार की सुबह-सुबह दवा दुकानदार को गोलियों से भूना डाला. मृतक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना बुधवार को पटना के मनेर थाना क्षेत्र इलाके में हुई.
हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने मेडिकल दुकान संचालक को एक के बाद एक तीन गोलियां मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में परिजनों ने उठाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव निवासी गोरख कुमार 26 वर्ष के रूप में की गई है.
गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत फैल गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी करने में जुट गई है. बताया जाता है कि मृतक गोरख कुमार अपनी मेडिकल की दुकान खोलने के जा रहा था, इसी दौरान ये घटना हुई.
हथियारबंद अपराधियों ने मनेर थाना क्षेत्र के हथियाकंद सराय के चौक के पास उसे गोलियों से भूना डाला और घटना को अंजाम देकर आसानी से हथियार लहराते हुए फरार हो गये. फिलहाल मनेर पुलिस इस मामले को लेकर छापेमारी कर रही है.
.
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Murder, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 16:51 IST