पूर्णिया. बिहार में जारी राजनीतिक घटनाक्रम और नई सरकार के गठन के लिए चल रही तैयारियों के बीच कांग्रेस ने रविवार को ही एक अहम बैठक बुलाई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने हालांकि कहा कि पूर्णिया में आज होने वाली विधायकों की बैठक विधायक दल की बैठक नहीं होगी बल्कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक होगी. उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में राहुल गांधी की एक बड़ी जनसभा होगी. इसकी तैयारी के लिए 25 सदस्यीय कोर कमेटी बनाई गई है.
इस कोर कमेटी और विधायकों की बैठक होगी. अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार में सरकार के गिरने बचाने को लेकर बैठक नहीं होगी बल्कि सबको उनकी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. इसको लेकर बैठक होगी. सोमवार को 12:30 बजे कांग्रेस ऑफिस गोकुल कृष्ण आश्रम में कांग्रेस की एक विशेष प्रेस वार्ता होगी जिसमें कई बातों को साझा किया जाएगा. इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल भी पूर्णिया पहुंच रहे हैं. वो इस न्याय यात्रा के प्रभारी भी बनाए गए हैं.
न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने कार्यक्रम स्थल रंगभूमि मैदान का जायजा लिया. रंगभूमि मैदान में मंच की व्यवस्था, लोगों के एंट्री, बैठने से लेकर वीवीआईपी की और मीडिया के बैठने की व्यवस्था का भी जायजा लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी प्रतिदिन दो सभा कर रहे हैं लेकिन पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में बड़ी जनसभा होगी जो ऐतिहासिक होगी.
अखिलेश सिंह ने दावा किया कि उस दिन पूरा पूर्णिया भर जाएगा. उन्होंने कहा कि इस यात्रा की तैयारी में सब लोग लगे हुए हैं. कांग्रेस का दावा है कि सभी विधायक पूर्णिया पहुंच चुके हैं लेकिन सूत्रों की मानें तो अभी भी कुछ विधायक नहीं पहुंचे हैं. बहरहाल देखना है कि आज होने वाली बैठक में कितने विधायक शामिल हो पाते हैं. सब की नजरें पूर्णिया में कांग्रेस के इस बैठक पर है कि इसमें क्या फैसला होता है.
.
Tags: Bihar Congress, Bihar News, Bihar politics, Rahul gandhi latest news
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 09:43 IST