NIFT Recruitment 2024: बिहार की राजधानी पटना में युवाओं के पास सरकारी नौकरी का मौका है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) पटना ने विभिन्न ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं. भर्ती के माध्यम से निफ्ट पटना में असिस्टेंट, मशीन मैकेनिक, असिस्टें (फाइनेंस), असिस्टेंट (वॉर्डेन), स्टेनोग्राफर, नर्स, जूनियर असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट एं लाइब्रेरी असिस्टेंट के पद भरे जाएंगे.
निफ्ट पटना भर्ती 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू है एवं उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nift.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. निफ्ट भर्ती के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2024 तक है. निफ्ट पटना भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क ₹590 है. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क एनआईएफटी पटना में डिमांड ड्राफ्ट में जमा करना होगा.
NIFT Patna Recruitment 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए चयन प्रक्रिया
उपरोक्त पदों पर चयन लिखित परीक्षा और कौशल / योग्यता परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा, जोकि लिखित-परीक्षा और कौशल-परीक्षा के आधार पर तैयार की जाएगी.
दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में बंपर भर्तियां जल्द, 1 लाख से अधिक सैलरी
NIFT Patna Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें
निफ्ट पटना भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. आवेदन पत्र डाउनलोड कर, निर्धारित प्रारूप में उसे भरना होगा और इस पते पर भेजना होगा-
- राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, निफ्ट कैंपस, मीठापुर फार्म, पटना – 800001, बिहार
ध्यान दें कि लिफाफे पर “__________________________ के पद के लिए आवेदन” लिखा होना चाहिए. साथ ही आवेदन पत्र के साथ आयु/शैक्षिक योग्यता/जाति/अनुभव आदि के प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित प्रतियां संलग्न की जानी चाहिए. इसके अलावा भर्ती की अन्य जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से नोटिफिकेशन चेक करें.
NIFT Recruitment 2024 Sarkari Naukri Notification
UP में 1 लाख से अधिक सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, 25 रूपए में भर दें फॉर्म
.
Tags: Job news, Sarkari Naukri
FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 20:52 IST