पटना. राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से छलनी करते हुए मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मामला बिहटा इलाके का है. बुधवार को बिहटा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में पुश्तैनी जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भून डाला, जिससे उसकी मौत हो गई.
मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी गणेश्वरी सिंह के पुत्र विक्की कुमार (26 वर्ष) के रूप में हुई है. मौत की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, साथ ही शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्ट के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि अपराधियों ने युवक को फोन कर घर से बाहर बुलाकर जमीन नापी की बात कही थी और बधार में ले गये थे.
वहां पहले से घात लगाए दर्जनों हथियार बंद अपराधियों ने युवक के सिर और अन्य हिस्से में गोलियां मार दी. गोलीबारी की सूचना पर आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है. घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी डा अन्नू कुमारी ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, जल्द हीं अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
.
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 16:26 IST