पटना के बाद इस जिले की भी बिगड़ी आबोहवा, 450 के पार AQI

सत्यम कुमार/भागलपुर : पटना के बाद अब भागलपुर की हवा की गुणवत्ता भी खराब हो रही है. शहर का AQI लेवल 300 के पार पहुंच गया है. जो सेहत के लिए काफी हानिकारक है. शहर की हवा खराब होते ही जिले के अस्पतालों में सांस के मरीजों की संख्या में वृद्धि होने लगी है.

वहीं जीरोमाइल के समीप लगे जिला प्रशासन के स्क्रीन पर हवा की गुणवत्ता का लेवल 451 बताया जा रहा है. जो लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित हो रहा है. लोग घरों से अब मास्क पहन कर ही बाहर निकल रहे हैं. सुबह टहलने वाले लोगों में भी अब धीरे-धीरे कमी देखने को मिल रही है. आइए डॉक्टर से जानते हैं इस समय आप कौन सी सावधानी बरत सकते हैं.

हवा में धूलकण बढ़ने के बाद गुणवत्ता पर होता है असर

इसको लेकर जब डॉ. अजय कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शहर का हवा खराब तो हुई है. इससे लोगों की सेहत पर असर पड़ने लगा है. उन्होंने बताया कि हवा में धूलकण बढ़ने के बाद हवा की गुणवत्ता पर असर पड़ने लगता है. हवा में नमी व धूलकण दोनों मिलकर हवा की गुणवत्ता को खराब करते हैं.

ठंड के दिनों में यह इसलिए होता है की हवा में जिस तरीके से नमी होती है, वैसे ही वह धूलकण को अपने में सिमट कर रख लेता है. जिससे हवा की गुणवत्ता खराब होने लगती है और जब यह लोगों के शरीर में जाता है तो वह काफी हानिकारक होता है. इससे कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होती है. खासकर इससे बच्चे व बुजुर्ग को जरूर बचना चाहिए.

मास्क को ऐसे लगाएं होगा बचाव

उन्होंने बताया कि पहले तो इस पर सरकार को कंट्रोल करना चाहिए की कम से कम गाड़ियां शहर में निकल पाए. वहीं लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है. जब भी आप बाहर निकले बिना मास्क के बाहर न निकले. उन्होंने बताया कि अगर आप मास्क लगा भी रहे हैं तो हल्का अगर उसे भींगा देते हैं तो इससे आपका और भी अधिक बचाव हो पाएगा. आपके अंदर धूलकण नहीं जाएगा. इससे आप बीमार होने से बच पाएंगे. खासकर वैसे लोगों को घरों से बाहर निकलने से बचना चाहिए जो हृदय के रोगी हो या जिन्हें सांस की बीमारी हो. ताकि आपकी परेशानी और ना बढ़े.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *