सच्चिदानंद/पटना. बिहार में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. हर क्षेत्र में बिहारी युवा अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहे हैं. ऐसे ही एक युवा पटना में हैं, जो पेशे से भले ही ऑटो ड्राइवर हैं. लेकिन, इनके गले में मां सरस्वती ने ऐसी आवाज दी है, जिससे ये किसी की भी आवाज निकाल सकते हैं. जिसको भी ये थोड़ी देर तक ध्यान से सुन लेते हैं, उसकी आवाज की नकल निकाल लेते हैं. अबतक, उन्होंने 50 से भी ज्यादा लोगों की आवाज हुबहू कॉपी की हैं. इसमें नेता, अभिनेता, कार्टून कैरेक्टर सहित कई लोग शामिल हैं. इन ऑटो ड्राइवर का नाम अमित है. इनका सपना एक्टर बनने का है. इसीलिए, जैसे-तैसे कालिदास रंगालय में उन्होंने दाखिला लिया और अपने सपने को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
टैलेंटेड है यह ऑटो ड्राइवर
20 साल के अमित कुमार पटना के दानापुर के रहने वाले हैं. अपने घर परिवार को चलाने के लिए 15 साल की उम्र से ही ऑटो चलाते हैं. अमित भले ही बतौर ऑटो ड्राइवर घर चला रहे थे. लेकिन, उन्होंने अपने अंदर के कलाकार को जिंदा रखा. अमित बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही कलाकार बनने का शौक था, लेकिन, परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी. इसीलिए वह पढ़ाई छोड़कर ऑटो चलाने लगे. पैसे इकट्ठा कर अपने सपने को पूरा करने के लिए अमित ने कालिदास रंगालय में दाखिला ले लिया. अब यहां एक्टिंग सीखते हैं. रांची में रामलीला की प्रस्तुति भी देने वाले हैं.
लालू यादव से लेकर पीएम मोदी तक…
आर्टिस्ट अमित कुमार, पीएम नरेंद्र मोदी, नाना पाटेकर, अमिताभ बच्चन, लालू यादव, ऋतिक रोशन, मोटू-पतलू समेत 50 से भी ज्यादा लोगों की आवाज निकाल लेते हैं. अमित बताते हैं कि यह सब मोबाइल में देखकर सीखा. इसके अलावा, सिंगिंग भी कर लेता हूं. बर्थडे या किसी समारोह में लोग बुलाते हैं तो मिमिक्री और सिंगिंग कर उनका मनोरंजन करता हूं. उन्होंने आगे बताया कि अपनी कमाई का आधा हिस्सा अपने कैरियर पर खर्च करता हूं. अभी डेढ़ महीने से रामलीला की प्रैक्टिस में व्यस्त हूं. इस वजह से ड्राइवर की नौकरी भी छूट गई है. उन्होंने आगे एक बहुत खूबसूरत लाइन बोली कि शौक और घर चलाने के लिए कमाई के बीच संघर्ष की कहानी बन रही है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Amitabh Bachachan, Bihar News, Hrithik Roshan, Lalu Yadav, Latest hindi news, Nana patekar, PATNA NEWS, PM Modi
FIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 10:01 IST