पचमढ़ी के करीब पहुंचा दतिया का तापमान, 23 जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे

भोपाल. मध्‍य प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है. कुछ सप्‍ताह पहले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेश के कई हिस्‍सों में जोरदार बारिश हुई थी. मौसम साफ होने के बाद अब तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मध्‍य प्रदेश के 23 जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. दूर-दराज के इलाकों में ठंड के कारण दिन में ही कर्फ्यू जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. आमलोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. अलाव से ठंड को दूर करने की कोशिश की जा रही है. राजधानी भोपाल में भी कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है.

ठंड के प्रकोप को इससे समझा जा सकता है कि दतिया का तापमान सतपुरा की रानी और प्रसिद्ध हिल स्‍टेशन पचमढ़ी के करीब पहुंच गया है. दतिया का तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि हिल स्‍टेशन पंचमढ़ी का तापमान 6 डिग्री रहा. तापमान में लगातार गिरावट के कारण प्रदेश के कई‍ हिस्‍सों में घना कोहरा भी छाया रहा. इससे यातायात व्‍यवस्‍था भी प्रभावित हुई. खासकर ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ा है. बता दें कि मध्‍य प्रदेश में मंगलवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. बर्फीली हवाओं ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया.

10 डिग्री से कम तापमान
मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल का न्‍यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. भोपाल के साथ ही प्रदेश के 23 जिलों का तापमान 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया. कई जिलों में तो हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. तापमान में गिरावट के साथ ही 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने और भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं, प्रदेश के वाणिज्यिक शहर इंदौर का न्‍यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Tags: Coldwave, IMD forecast, MP weather forecast

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *