पखवाड़ा सेवा में भाजपा के 182 कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान: कमलेश श्रीवास्तव बोले; निश्चित अंतराल के बाद प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना ही चाहिए

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • 182 BJP Workers Donated Blood In Pakhwada Seva.Ayodhya. Ayodhya BJP. Pakhwada Seva.Kamlesh Srivastava. Lallu Singh. DM Ayodhya. UP Government

अयोध्याएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का उदघाटन करते भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह और महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव । - Dainik Bhaskar

जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का उदघाटन करते भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह और महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 182 जिसमें महानगर के 100 तथा जिले के 82 कार्यकताओं ने रक्तदान किया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है।

एक यूनिट रक्त के अलग-अलग तत्वों से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है-महापौर

उन्होंने कहा कि रक्तदान कर रक्त की कमी या रक्त विकार से ग्रसित लोगों की जान बचाई जा सकती है। एक यूनिट रक्त के अलग-अलग तत्वों से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। निश्चित अंतराल के बाद प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को पीड़ित मानवता की मदद के लिए रक्तदान करना ही चाहिए। रक्तदान कर आप किसी को जीवनदान दे सकते है।

आपदा के लिए रक्तदान कर तैयारी बनाए रखनी चाहिए- संजीव सिंह

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि सेवा पखवाड़ा में रक्तदान कार्यक्रम में जन कल्याण का भाव समाहित है।कब कैसे आपदा आए और रक्त की आवश्यकता पड़े इस कारण सभी स्वस्थ व्यक्तियों को नियमित अंतराल पर रक्तदान करना चाहिए। प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन जन कल्याण के लिए सर्मपित है। रक्तदान के माध्यम से हम जन कल्याण में अपनी सहभागिता कर सकते है। इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर सहकारी बैंक सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित,अवधेश पांडेय बादल, निमिश त्रिपाठी,विवेक सिंह मोनू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि शर्मा,महानगर महामंत्री सार्थक प्रताप तिवारी,सुनील मिश्र,आकाश सोमवंशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *