गुलशन कश्यप/जमुई : अगर आप भी तितलियों के शौकीन है और इसकी रंग-बिरंगी प्रजातियों के साथ खेलना अच्छा लगता है तो आपके लिए अच्छी खबर है. बिहार में तितलियों के लिए पार्क बनने पर विचार हो रहा है. आप भी सोच रहे होंगे कि बिहार में कौन सी ऐसी जगह है जहां तितलियों के लिए पार्क बनाया जाएगा. हम आपको बता दें कि यह जगह बिहार के जमुई जिला में अवस्थित है और यहीं तितलियों के लिए पार्क बनाने का सुझाव दिया गया है. जिस पर प्रशासन अमल भी कर रही है.
जानें कहां होगा तितलियों के पार्क का निर्माण
दरअसल, बिहार के प्रसिद्ध नागी-नकटी पक्षी आश्रयणी में तितलियों के पार्क के निर्माण का सुझाव आया है. हालांकि इस पर अभी मुहर नहीं लगी है और ना ही इसको लेकर कोई योजना बनाई गई है. परंतु संभावना है कि जिला प्रशासन इस पर अमल कर सकती है. दरअसल, नागी पक्षी आश्रयणी में राज्य के दूसरे पक्षी महोत्सव का आयोजन होना है और इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पक्षी विशेषज्ञ डॉ. असद रहमानी भी झाझा पहुंचे हैं.
उन्होंने यहां पक्षियों की गणना की तथा इस गणना में 5 हजार से भी अधिक विभिन्न प्रजाति के पक्षियों को चिन्हित किया. बड़ी मात्रा में यहां पर तितलियां भी मिली है, जिसके बाद उन्होंने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन बिहार को यह सुझाव दिया है.
जानिए कहां होगा दूसरे पक्षी महोत्सव का आयोजन
जमुई जिला के झाझा स्थित नागी-नकटी पक्षी आश्रयणी में राज्य के दूसरे पक्षी महोत्सव का आयोजन होना है. इसका आयोजन वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार के द्वारा कराया जा रहा है. 17 से 19 फरवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसको लेकर तैयारी कर ली गई है. गौरतलब है कि वर्ष 2021 में इसी जगह पर राज्य के पहले पक्षी महोत्सव का भी आयोजन कराया गया था और अब यहीं दूसरे पक्षी महोत्सव का भी आयोजन होना है.
.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 21:21 IST