पक्का नहीं देखा होगा पांच लाख का असली नोट, यहां लगा है नोट और सिक्कों का ऐतिहासिक कलेक्शन

अनुज गौतम/सागर : क्या आपने 5 लाख का नोट, 50,000 का नोट, सोने की मोहर, चांदी की मोहर, मुगलकालीन मोहर, होरिजेंटल और वर्टिकल नोट देखे हैं. अगर नहीं तो इन्हें आप एक साथ सागर स्थित पीटीसी ग्राउंड में लगी प्रदर्शनी में देख सकते हैं. यह प्रदर्शनी नायाब कलेक्शन करने वाले राजेंद्र अग्रवाल सागर ने लगाई है. उन्होंने अपने शौक और जुनून के चलते यह ऐतिहासिक कलेक्शन किया है. इसमें 65 देश के सिक्के और 70 देश के नोट शामिल हैं. इसमें मलेशिया के प्लास्टिक कोटेड नोट, इराक के 5 लाख के नोट, इंडोनेशिया का 50,000 का नोट आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

बचपन में शुरू हुआ शौक आज जिद और जुनून में बदला
दरअसल, सागर के पीटीसी ग्राउंड में स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें भारतीय और विदेशी मुद्रा का अद्भुत कलेक्शन देखने को मिल जाएगा. इस कलेक्शन को रखने वाले राजेंद्र अग्रवाल बताते हैं कि ये शौक बचपन का है. इस दौरान अच्छे सिक्कों का कलेक्शन करने में दिलचस्पी थी, जो धीरे-धीरे बढ़ती गई. वह कलेक्ट्रेट में भी लंबे समय तक नौकरी करते रहे. इस दौरान उन्होंने अपना सारा पैसा इसी शौक को पूरा करने में लगाया. परिवार का भी इसमें पूरा सहयोग मिलता है. जुलाई 2020 में रिटायर्ड होने के बाद ये जुनून और ज्यादा बढ़ गया. पिछले 41 सालों से वह यह कलेक्शन करने में जुटे हुए हैं. इनके पास केवल 35 सिक्के ही शेष रह गए हैं. इनके मिलने के बाद, अबतक जितने भी सिक्के जारी किए गए हैं वो सभी इनके पास आ जाएंगे.

108, 786 और स्टार नंबर की दुर्लभ सीरीज
नोट और सिक्के के कलेक्शन में खास बात यह है कि कौन सा सिक्का कब जारी हुआ, कहां से जारी हुआ यह भी लिखा है. इनके पास आधे पैसे से लेकर 1000 तक का सिक्का है. वहीं, इसके अलावा सोने और चांदी की मोहर भी मौजूद है. 1717 ई. से लेकर 2023 तक में जो भी सिक्के जारी किए गए हैं. आजाद भारत में 1950 से 2023 तक के मिंट सिक्के और नोट हैं. 786 के 1 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के नोटों का विशेष कलेक्शन है. 108 सीरियल के 1 से 500 रुपये तक और स्टार सीरीज के भी 1 से 500 रुपये तक के नोट हैं. 150 भरी माचिस का कलेक्शन है, सन 1800 के स्टांप व लिफाफा है. इसके अलावा 40 प्रकार की घड़ी हैं.

यह भी पढ़ें- मंदिर से आने लगी अजीब आवाज, पास जाकर देखा तो फटी रह गईं आंखें, चमत्कार पर नहीं हो रहा यकीन

भ्रामक खबरों से सावधान
राजेंद्र अग्रवाल अपील करते हुए बताते हैं कि जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन आते हैं कि कोई विशेष सिक्का 2 लाख या 5 लाख का बिक जाएगा या मिल जाएगा. ये पूरी तरह से भ्रामक होता है. ऐसा कुछ नहीं होता है रजिस्ट्रेशन के नाम पर और अन्य चीजों के नाम पर पैसा मांगते हैं और अकाउंट खाली हो जाता है. उनके साथ भी ऐसा हो चुका है इसलिए इस तरह की विज्ञापन से लोग सावधान सतर्क रहें. ऐसा कुछ नहीं होता है. अगर कोई इस दुर्लभ भारतीय और विदेशी मुद्रा को देखना चाहता है तो उनके मकरोनिया स्थित निवास पर जाकर देख सकता है. या 7000799926 इस नंबर पर संपर्क कर सकता है.

Tags: Local18, Mp news, Sagar news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *