‘पकड़े रहना.. छोड़ना मत’, एक चोर का दांव पड़ा उल्‍टा, तो चिल्‍ला-चिल्‍लाकर कह रहा था एक ही बात

भागलपुर (विकास कुमार सिंह): बिहार में आए-दिन अजीबो-गरीब घटनाएं देखने को मिलती हैं. हाल ही में भागलपुर के रेलवे स्टेशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर ट्रेन की खिड़की के पास बैठी एक महिला के मोबाइल पर झपट्टा मरता है, लेकिन इस झपटमार को ट्रेन में बैठे अन्य लोग खिड़की से ही दबोच लेते है. चोर को दबोचते ही ट्रेन चल पड़ती है.

दरअसल, एक महिला यात्री ट्रेन की खिड़की के पास बैठकर मोबाइल से बात कर रही थी. तभी एक चोर मोबाइल झपटने का प्रयास करता है, लेकिन चोर की किस्मत खराब निकलती है और उसे ट्रेन के भीतर बैठे यात्री उसी खिड़की के पास पकड़ लेते हैं. इसके बाद ट्रेन चलने लगती है और चोर खिड़की से ही लटका रहता है.

Join Indian Army: सेना में नौकरी की है तलाश, तो 10वीं, 12वीं पास तुरंत करें आवेदन, अच्छी मिलेगी मंथली सैलरी

खिड़की से लटका चोर जोर-जोर से चिल्लाकर बोलता है कि मेरे हाथों को मत छोड़ना ‘मैं मर जाऊंगा’. हालांकि ट्रेन कुछ देर के लिए रूकती है, जिसके बाद उस चोर को ट्रेन के यात्री खूब पीटते हैं और फिर एक युवक उस चोर को अपने साथ लेकर चला जाता है. चोर को जो युवक अपने साथ लेकर जाता है वह उस चोर का ही आदमी बताया जा रहा है.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Crime News, Thief

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *