पंड्या भी टीम को नहीं बना सके चैंपियन, अर्शदीप ने पंजाब को दिलाया खिताब

हाइलाइट्स

क्रुणाल पंड्या की टीम को फाइनल में 20 रन से हार मिली
पंजाब ने पहली बार जीता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

नई दिल्ली. अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singhg) के धमाकेदार शतक के बाद पेसर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की घातक गेंदबाजी की बदौलत पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में बड़ौदा को 20 रन से हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) का खिताब अपने नाम कर लिया. अनमोलप्रीत सिंह को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने.

पंजाब की ओर से रखे गए 224 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 203 रन ही बना सकी. कप्तान क्रुणाल पंड्या भी टीम को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने 32 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली. पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने अपने 4 ओवर के कोटे में 23 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए. बड़ौदा की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने 5 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था. अभिमन्यु सिंह 61 रन बनाकर आउट हुए वहीं निनाद ने 47 रन की पारी खेली.

Shakib Al Hasan- Angelo Mathews: हेलमेट इशू के लिए टाइम आउट… दिग्गज हैरान, कैफ ने बताया शर्मनाक

Angelo Mathews timed out: इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, बैटर हुआ अनोखे तरीके से आउट



विकेटकीपर विष्णु सोलंकी ने 28 रन की पारी खेली. इससे पहले पंजाब ने अनमोलप्रीत सिंह के शतक और नेहल वढेरा के अर्धशतक के दम पर 4 विकेट पर 223 रन बनाए. अनमोलप्रीत सिंह ने 61 गेंदों पर 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 113 रन बनाकर आउट हुए. वढेरा ने 27 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए. कप्तान मनदीप सिंह 32 रन बनाकर आउट हुए.

Tags: Arshdeep Singh, Baroda vs Punjab, Krunal pandya, Syed Mushtaq Ali Trophy



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *