प्रिंस भरभूँजा/छतरपुर. छतरपुर जिले के नौगांव में आयोजित इस महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा शिष्य मंडल लोगों के ओर से किया जा रहा है. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों सहित देश के कोने-कोने में मौजूद दद्दा शिष्यमंडल के भक्तगण इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.
पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाता है. यह आयोजन पंडित अनिल शास्त्री बड़े भैया के सानिध्य में किया जा रहा है, जिसमें उनके आशीर्वचन सभी श्रद्धालुओं को प्राप्त हो रहे हैं. सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण का लक्ष्य इस महायज्ञ के आयोजन को लेकर था, जिसे तीसरे दिन ही पूर्ण कर लिया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं और इसी के साथ इस कार्यक्रम में भंडारे की व्यवस्था की गई है. जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं.
दुगना हो सकता है पार्थिव शिवलिंग का निर्माण
सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण के लक्ष्य को लेकर इस पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ का आयोजन किया गया था. इस महायज्ञ के तीसरे दिन ही लक्ष्य पूर्ण हो गया और सप्तदिवसीय इस यज्ञ कार्यक्रम में वर्तमान में एक करोड़ 89 लाख भारतीय शिवलिंग निर्माण हो चुका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि लक्ष्य से दुगना मतलब 2 करोड़ 50 लाख के आसपास पार्थिव शिवलिंग निर्माण की उम्मीद जताई जा रही है. इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय विधायक और दद्दा शिष्य मंडल से जुड़े नीरज दीक्षित ने बताया कि इस प्रकार के महायज्ञ और पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन पूज्य दद्दा जी के आशीर्वाद से हो रहा है और यह कार्यक्रम सात दिवस तक चलेगा.
.
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 16:48 IST