पंजाब में मजदूरी की.. बिहार आकर मालिक बन गए, अब कमाई बढ़ गई तो दूसरों को नौकरी देते हैं

राजकुमार सिंह/वैशाली. बिहार में पलायन एक गंभीर समस्या है. काम की तलाश में आए दिन लोग दूसरे राज्यों का रुख करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो बाहर से काम सीखकर बिहार में ही अपना स्टार्टअप शुरू कर लेते हैं. साथ ही कई लोगों को रोजगार भी देते हैं. वैशाली जिले के दियारावर्ती राघोपुर निवासी अमित कुमार सिंह भी ऐसे ही व्यक्ति हैं. पंजाब में काम सीखकर उन्होंने अपने गांव में ही फैक्ट्री खोल ली. वह अच्छी खासी कमाई के साथ वे कुछ लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं.

वैशाली जिले के दियारावर्ती राघोपुर निवासी अमित कुमार सिंह वर्ष 2010 में पंजाब में थे. यहां उन्हें 12 घंटे काम करने के बाद 30 हजार रुपए मिलता था. कोरोना काल में जब वह घर लौटा तो उसने फिर से काम के लिए दूसरे राज्य में नहीं जाने का संकल्प लिया. इसके बाद उसने हाजीपुर के दिग्घी में लोअर, हाफ पैंट और टी-शर्ट बनाने की फैक्ट्री खोल ली. फिर उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अमित ने बताया कि उनके बनाए गए प्रोडक्ट बिहार के कई जिलों के साथ-साथ झारखंड तक जाते हैं. अमित ने बताया कि पंजाब में उनके साथ काम करने वाले लोगों को उन्होंने साथ ले लिया, जो आज उनके स्टार्टअप में काम कर रहें है.

पटना तक है प्रोडक्ट की मांग

बता दें कि डेढ़ साल पहले अमित ने स्टार्टअप शुरू किया था. इतने कम समय में ही अमित के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ने लगी है. इससे वह हर महीने में लाखों रुपए कमा रहे हैं. अमित अपने प्रोडक्ट को वैशाली जिले के लोकल मार्केट सहित मधुबनी, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा और पटना के बाजार में सप्लाई करते हैं. अमित ने कहीं से लोन नहीं लिया है. खुद के रुपए से कपड़े का कारोबार कर रहे हैं.

.

FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 13:03 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *