कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी देवेंद्र यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन के मुद्दे पर उन्हें पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं से अलग-अलग विचार मिले हैं।
यादव ने कहा कि वह इस मुद्दे पर पंजाब के नेताओं के विचारों से कांग्रेस आलाकमान को अवगत कराएंगे। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 13 लोकसभा सीट जीतेगी।
राज्य इकाई से परामर्श किए बिना व्यक्तिगत रैलियां निकालने के लिए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पार्टी नेताओं के एक धड़े की अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग के बीच यादव ने कहा कि कोई भी, चाहे वह कार्यकर्ता हो या बड़ा नेता, अनुशासन तोड़ते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यादव ने बृहस्पतिवार को पार्टी विधायकों और ब्लॉक एवं जिला अध्यक्षों के साथ कई बैठकें करने के बाद अपनी तीन दिवसीय यात्रा समाप्त की और आगामी आम चुनावों के लिए गठबंधन, अनुशासन और रणनीति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि उन्होंने पंजाब में सत्तारूढ़ ‘आप’ के साथ गठबंधन के मुद्दे पर सभी से चर्चा की।
यादव ने गठबंधन के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हर किसी ने अपने विचार रखे हैं। (गठबंधन के मुद्दे पर) अलग-अलग विचार सामने आए हैं।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या विचार गठबंधन के खिलाफ हैं, यादव ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि यह इस पर चर्चा करने का मंच नहीं है। उन्होंने कहा, “यह एक आंतरिक मामला है।’’
उन्होंने कहा कि जो भी विचार आये हैं, वे उससे पार्टी नेतृत्व को अवगत करायेंगे।
यह पूछे जाने पर कि कई नेता ‘आप’ के साथ गठबंधन का विरोध कर रहे हैं, यादव ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी में लोकतंत्र है और यह हमेशा रहेगा।’’
यादव ने साथ ही कहा कि कांग्रेस पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीट जीतेगी।
कांग्रेस की पंजाब इकाई के कई नेता लोकसभा चुनाव के लिए ‘आप’ के साथ किसी भी गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं।
यादव ने कहा कि अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है और इसके बिना पार्टी प्रभावी ढंग से काम नहीं कर सकती।
सिद्धू की रैलियों पर एक सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि उन्होंने सिद्धू से मुलाकात की और उन्होंने (सिद्धू) उन्हें बताया कि उनके कुछ पूर्व कार्यक्रम थे।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां लोकतंत्र है और हर कोई अपने-अपने तरीके से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना चाहता है। निश्चित रूप से सभी को जगह दी गई है, लेकिन अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है। आने वाले समय में आप देखेंगे कि जो भी अनुशासन तोड़ेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या सिद्धू द्वारा रैलियां आयोजित करना पार्टी के खिलाफ है, यादव ने कहा, ‘‘जो कुछ भी मेरे संज्ञान में आयेगा, पार्टी नेतृत्व को इसके बारे में अवगत कराया जायेगा।’’
यादव ने कहा कि राज्य इकाई ने पंजाब में 100 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा निकालने की योजना बनाई है और यात्रा के तहत एक दिन में लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।