पंजाब: घर के बाहर बक्से में मिले 3 बच्चियों के शव, पिता पर है हत्या का शक, पुलिस ने हिरासत में लिया

जालंधर. शहर के एक इलाके में तीन बच्चियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. यह घटना महानगर के थाना मकसूदा के अंतर्गत आने वाले कानपुर की है, जहां एक घर के बाहर तीन बच्चियों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लिया है और थाने ले गई है.

इलाके के निवासियों ने बताया कि देर रात बच्चियों का पिता उनके लापता होने पर हंगामा कर रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर देर रात पुलिस भी पहुंची. रात में पुलिस जांच के बाद वापस चली गई थी. लेकिन सुबह होते ही इलाके के लोग जब गली से निकलने लगी तो इन बच्चियों को संदिग्ध अवस्था में बक्से में पड़ा हुआ देखकर उन्होंने पुलिस को सूचित किया.

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: पहले 4 लाख रुपए लाओ, फिर मिलेगी डेड बॉडी, अस्पताल ने मुर्दे को बनाया बंधक

वहीं दूसरी तरफ इलाके के निवासियों ने शक जाहिर करते हुए बताया कि इस वारदात को बच्चियों के पिता ने अंजाम दिया है. उनका कहना है कि बच्चियों के पिता ने उनके लापता होने की कहानी बनाकर अपना जुर्म छुपाने की कोशिश की थी. मौके पर पहुंची मकसूदा थाने की पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Tags: Crime Against Child, Jalandhar, Punjab news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *