पंजाब के राजपुर में 138 करोड़ के कैटल फीड प्लांट का शिलान्यास, CM मान बोले- रोजगार के लिए तैयार रहें

CM Mann Foundation Stone Cattle Feed Plant: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को राजपुरा में स्थापित हो रहे कैटल फीड प्लांट के नींव का पत्थर रखा है। इस दौरान सीएम मान का स्वागत रिवायती अंदाज में गले में कैंठा पहना किया गया। इस दौरान राजपुरा में पंजाबी सभ्याचारिक कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया।

138 करोड़ का प्रोजेक्ट

जानकारी के अनुसार, राजपुरा में ये कैटल फीड प्लांट नीदरलैंड की होलेंड कंपनी द्वारा स्थापित किया जा रहा हैं। जिसकी लागत 138 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पंजाब में नीदरलैंड की कंपनी की तरफ से ये एक बड़ा निवेश है। इस मौके पर सीएम मान ने कहा कि नीदरलैंड की कंपनी का पंजाब में ये निवेश बता रहा है कि पंजाब टीम की मेहनत रंग ला रही है। राजपुरा में लगे इस प्लांट के जरिए पंजाब के सैंकड़ों रोजगार पैदा होंगे। साथ ही इस प्लांट में पशुओं को दिया जाने वाले फीड तैयार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: वो हमारे ऊपर जादू- टोना करती थी, हमारी शादी नहीं हो रही थी… इसलिए मार डाला, आरोपी पोते का कबूलनामा

सीएम मान और नीदरलैंड के राजदूत की मीटिंग

बता दें कि, शनिवार की शाम को सीएम मान और नीदरलैंड के राजदूत मैरीसा गेराड्ज़ ने मुख्यमंत्री अवास पर मुलाकात की थी। इस मीटिंग के बाद ही इस बात की घोषणा हुई थी कि कैटल फीड प्लांट की नींव का पहला पत्थर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा 1 अक्टूबर रखा जाएगा। सीएम मान और राजदूत के बीच काफी देर तक विचार-विमर्श हुआ था।

पंजाब पर कंपनियों का विकास 

सीएम मान ने कहा कि पंजाब में निवेश करके नीदरलैंड के उद्यमियों को भी बहुत फ़ायदा होगा। पंजाब एक औद्योगिक केंद्र के तौर पर तेज़ी से उभर रहा है। सीएम मान ने आगे कहा कि पंजाब में आपसी-भाईचारे, औद्योगिक शांति और औद्योगिक विकास के लिए काफी बेहतरीन माहौल है। इसके अलावा उद्योग के सर्वांगीण विकास, खुशहाली और तरक्की को बढ़ावा दे रहा है। इस प्लांट के स्थापित होने से राज्य में कई नए रोजगार पैदा होंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *