पंजाब के इस शहर में 1 डिग्री पहुंचा तापमान, दिल्‍ली में दर्ज सबसे ठंडी सुबह

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में सोमवार सुबह भीषण ठंड रही. न्यूनतम तापमान औसत से चार डिग्री सेल्सियस नीचे यानी 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है. हालांकि दोपहर 12 बजे आसमान में सूरज नजर आया और लोगों को सर्दी से राहत मिल गई. पंजाब में भी ठंड खूब कहर ढहा रही है. लोग लगातार गिरते तापमान से खासे परेशान हैं. पड़ोसी राज्‍य हरियाणा, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश का भी कुछ यही हाल है. मौसम विभाग ने ठंड के पूर्वानुमानों पर भी जानकारी दी.

मौसम अधिकारियों ने बताया कि दिल्‍ली मके कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि सोमवार से पहले तक मौसम का सबसे कम तापमान था.इससे पहले शनिवार को दिल्‍ली का तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस और शुक्रवार को 3.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को बेहद घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है और सोमवार को शीतलहर के बने रहने की संभावना जताई है. सोमवार को लोगों की उम्‍मीद के परे अचानक करीब 12 बजे से तेज धूप नजर आई. कई दिनों बाद आसमान में सूरज को चमकता देख लोगों ने इसका लुत्‍फ भी उठाया. मौसम विभाग का कहना है कि दिन के तापमान में कुछ सुधार हो सकता है लेकिन रात और तड़के भीषण ठंड की स्थिति बनी रहेगी.

पंजाब के लुधियाना में 1 डिग्री पहुंचा तापमान
वहीं, पंजाब की बात की जाए तो यहां भी शीतलहर की स्थिति बरकरार है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार तड़के लुधियाना का न्‍यूनतम तापमान एक डिग्री तक पहुंच गया था. 16 जनवरी को भी उत्‍तर भारत में भीषण ठंड से राहत मिलने की कोई उम्‍मीद नहीं है.

ठंड ने की हदें पार! पंजाब के इस शहर में 1 डिग्री पहुंचा तापमान, दिल्‍ली में दर्ज सीजन की सबसे ठंडी सुबह, कब मिलेगी राहत?

कोहरे से कब मिलेगी निजात?
मौसम विभाग की तरफ से सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर यह जानकारी दी गई कि अगले तीन दिन पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश, और दिल्‍ली में घने से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. फिलहाल इससे राहत की उम्‍मीद नहीं है. तीन दिन के बाद इसमें कुछ कमी आ सकती है.

Tags: Delhi weather, Weather forecast, Weather Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *