पंजाब की एक जेल, जहां तैनात अधिकारी पैसे लेकर कैदियों को उपलब्ध कराते ड्रग्स! ADGP ने लिया बड़ा एक्शन

Mansa Jail 6 Employees Suspended: पंजाब की मनसा जेल से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां 2 सहायक अधीक्षकों और 4 वार्डरों सहित 6 जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इन जेलकर्मियों को कथित तौर पर कैदियों से पैसे लेकर उन्हें जेल में ड्रग्स मुहैया करवाने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। गुरुवार को ADGP अरुण पाल सिंह द्वारा जारी एक पत्र किया गया, जिसमें मनसा जेल के दो सहायक अधीक्षक और 4 वार्डरों के निलबंन के बारे में बताया गया है।

सुभाष कुमार अरोड़ा ने खोली जेल की पोल 

इन 6 जेलकर्मियों के खिलाफ ये कार्रवाई कुछ हफ्ते पहले मनसा जेल से रिहा हुए सुभाष कुमार अरोड़ा के बयान के बाद हुई है। बता दें कि, सुभाष कुमार अरोड़ा कुछ हफ्ते पहले ही मनसा जेल रिहा हुए थे। जेल से बाहर आने के बाद सुभाष कुमार अरोड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जेल में कैदी अधिकारियों को पैसे देकर अपने लिए ड्रग्स और बाकी के नशीले पदार्थ मंगवाते हैं।

यह भी पढ़ें: सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी पर सियासत, राहुल गांधी बोले- सत्ता का दुरुपयोग और प्रतिशोध का सबूत है कार्रवाई

ADGP ने लिया बड़ा एकशन 

सुभाष कुमार अरोड़ा ने मनसा जेल की पोल खोलते हुए आगे बताया कि मनसा जेल में पैसे वालें कैदियों को जेल अधिकारी ड्रग्स के अलावा कई और तरह की सुख-सुविधाएं प्राप्त करते हैं। अरोड़ा ने आगे बताया कि जेल अंदर ज्यादातर कैदी बड़े पैमाने पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है। अरोड़ा के इस बयान के बाद ADGP अरुण पाल सिंह ने इस मामले में कड़ी कर्रवाई करते हुए मनसा जेल के सहायक अधीक्षक कुलजीत सिंह, भिवम तेज सिंगला और वार्डर हरप्रीत सिंह, निर्मल सिंह, सुखवंत सिंह और हरप्रीत सिंह, को सस्पेंड कर दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *