रितिका तिवारी/ भोपाल. भोपाल में ठंड बढ़ रही है. ऐसे में अगर गर्म-गर्म पंजाब के स्टाइल की मक्के की रोटी के साथ सरसों के साग का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो लोकल 18 आपके लिए लाया है एक ऐसा रेस्टोरेंट. जहां पर आप पंजाब के अमृतसर का स्वाद चख सकते हैं. ये रेस्टोरेंट 11 नंबर बाजार में स्थित है. जहां पर अमृतसर से आए एक पाजी खुद से घर जैसा खाना बना कर सर्व करते है.
यहां पर आपको घर जैसा स्वाद चखने मिल जाएगा. ये रेस्टोरेंट सुबह के 11 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक खुला रहता है. जहां का खाना लोगों को काफी पसंद आता है. इस रेस्टोरेंट में पाजी के हाथ का स्वाद चखने लोग भोपाल के अलग अलग कोने से आते हैं. ठंड में यहां की मक्के की रोटी और सरसों का साग काफी पसंद किया जाता है.
पंजाब का स्वाद अब भोपाल में
आप भोपाल में रह कर भी ऑथेंटिक पंजाब का स्वाद ले सकते हैं. खालसा रेस्टोरेंट में आपको पंजाबी स्वाद का खाना आसानी से मिल जायेगा. यहां पर आप मक्के की रोटी, सरसों के साग के अलावा भी बहुत सी चीजों का स्वाद चख सकते हैं. यहां आपको मात्र 50 रुपए से मेनू मिल जायेगा. जिसमें आप पंजाब के कुलचे, छोले इत्यादि भी ट्राई कर सकते हैं. यहां के प्रसिद्ध मक्के की रोटी और सरसों का साग आपको 150 रुपए में पड़ेगा. जिसमें आपको 3 रोटी, सरसों का साग, गुड, चटनी और सलाद मिलेगा, जो एक आदमी के हिसाब से भरपूर होता है.
सुबह से ही लोगों की लगती है भीड़
ये दुकान सुबह के 11 बजे खुल जाता है. पाजी के हाथ का स्वाद लोगों को इतना पसंद आता है कि सुबह से ही पंजाबी खाने के शौकीन उनके पास पहुंच जाते हैं. पाजी टेक अवे का भी ऑप्शन रखते हैं. इनके रेस्टोरेंट में भी आप जाकर बैठ कर स्वाद चख सकते हैं. ये दुकान रात के 11 बजे तक खुली रहती है. दुकान के मालिक राजवंश सिंह के हिसाब से यहां पर दिन भर में 100 से ज्यादा लोग इनका जायका चखने आते हैं.
.
Tags: Bhopal news, Food 18, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 17:17 IST