हाइलाइट्स
नागौर जिले की दांतीणा पंचायत का है मामला
दबंगों ने सरपंच पर लगाया पांच लाख का जुर्माना
नागौर. नागौर जिले के खींवसर इलाके की दांतीणा ग्राम पंचायत में बड़ा मामला सामने आया है. यहां गांव की विभिन्न जातियां के पंचों (दबंगों) ने पंचायत परिसर में पंचायत बुलाकर गांव के दलित सरपंच का हुक्का पानी बंद करने का फरमान सुना दिया. इस दौरान पंचों ने सरपंच को हाथ जुड़वाकर एक पैर पर खड़े रखा. पंचों ने इस तुगलकी फरमान के तहत सरंपच पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. पंचों का तर्क था कि सरपंच का भाई हत्या का आरोपी है. यह पंचायत करीब 15 दिन पहले 9 दिसंबर को हुई थी. लेकिन उसका वीडियो अब सामने आया है.
दरअसल ग्राम पंचायत दांतीणा के सरपंच श्रवण राम मेघवाल के भाई मूलाराम पर हत्या का आरोप है. इस मामले में पिछले माह उसकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इसे लेकर 9 दिसंबर को गांव के पूर्व सरपंच और पंच सहित ग्रामीणों ने पंचायत परिसर में ही पंचायत बुलाई थी. इसके बाद 12 दिसंबर को सरपंच ने हुक्का पानी बंद करने का आरोप लगाकर पाचौड़ी थाना में मामला दर्ज कराया है. अब इस पंचायत का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
समाज से बहिष्कृत कर 5 लाख का जुर्माना लगा दिया गया
दांतिणा के सरपंच श्रवणराम मेघवाल का आरोप है कि पंचायत में पूर्व सरपंच व अन्य पंचों ने मिलकर तुगलकी फरमान जारी कर दिया. उसे पंचायत परिसर में बुलाया गया। उसे एक पैर पर खड़ा किया गया और गांव समाज से बहिष्कृत कर 5 लाख का जुर्माना लगा दिया गया. पीड़ित सरपंच श्रवण राम मेघवाल ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि उनके परिवार का गांव रहना मुश्किल हो गया है.
पंचायत परिसर में आने के लिए मजबूर किया
पांचौड़ी थाने में दी रिपोर्ट में सरपंच श्रवणराम ने बताया कि 9 दिसंबर को दांतीणा में गांव के लोग इकट्ठा हुए. इसमें सभी समाज व जाति के लोग शामिल थे. पूर्व सरपंच शेराराम, उप सरपंच भगवत सिंह सांखला, रामूराम, पंच उमाराम, लूणाराम, किशनाराम, श्रवण राम, जोराराम, उमाराम, उमाराम, प्रतापराम, प्रहलाद राम व अन्य 50 लोग पंचायत में शरीक हुए थे. पंचायत में पहुंचने के लिए उसे बार बार फोन करके मौके पर आने के लिए मजबूर किया गया.
पंच बोले हम जो फैसला करेंगे वहीं मान्य होगा
सरपंच ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे फोन पर कहा कि आप वर्तमान सरपंच हो. आपके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे. आपके भाई मूलाराम ने जीतू सिंह की हत्या की है. इस कारण आपके खिलाफ पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. आपको और आपके परिवार को गांव समाज से बहिष्कृत करेंगे और हुक्का-पानी बंद करेंगे. हम पंच जो फैसला करेंगे वहीं मान्य होगा.
सरपंच बोला हत्या की वारदात से मेरा कोई लेना-देना नहीं है
सरपंच श्रवणराम मेघवाल ने कहा कि उसका जीतू सिंह की हत्या से कोई लेना देना नहीं है. अगर उसका भाई मूलाराम दोषी है तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट सजा देगा. सरपंच श्रवणराम ने आरोप लगाया कि पंचायत में कथित पंचों ने कहा कि हम सभी लोग पंच हैं. पंचों का खौफ होता है. उन्होंने सरपंच श्रवण राम से कहा कि हाथ जोड़ कर एक पैर पर खड़े हो जाओ. तुम्हें सरपंच किसने बनाया है. हम तुम्हें हटा कर रहेंगे. सरपंच पंचायत में एक पैर पर खड़ा रहा.
.
Tags: Crime News, Gram Panchayat, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2023, 12:10 IST