पंचकूला में सोसाइटी में लूटः पार्सल देने के बहाने फ्लैट में घुसे, फिर बुजुर्ग दंपत्ति को बांधा, कैश-ज्वेलरी लूटी

पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला में सोसाइटी में रहने वाले बुजुर्ग के हाथ पैर बांधकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोपी पार्सल देने के बहाने घर में घुसे और उसके बाद बुजुर्ग के हाथ पैर और मुंह टेप से बांध दिया. इसके बाद चाकू की नोक पर ज्वेलरी और 4 हजार रुपये कैश लूट कर फरार हो गए.

घटना की सूचना पाकर सेक्टर 20 थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची है और घटनास्थल की जांच की. घटना के दौरान आरोपियों की तस्वीरें सीसीटीवी कमरे में कैद हुई हैं.

सेक्टर-20 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी नंबर-33 निवासी विनय कक्कड़ ने बताया कि रात करीब 8 बजे वह उनकी पत्नी घर में मौजूद थे. इस दौरान दो लोग आए और उन्होंने घंटी बजाई. विनय कक्कड़ की पत्नी दरवाजा खोलने गई. लेकिन, उनसे दरवाजा नहीं खुला. उन्होंने अपने पति को बुलाया. पति ने डोर खोला और जाली वाले दरवाजे से आरोपियों से पूछा.

शख्स को टैप और रस्सी से बांधा

आरोपियों  ने बताया कि वह उनका पार्सल लेकर आए हैं. जैसे ही विनय कक्कड़ ने जाली का दरवाजा खोला और पार्सल देखने लगे, तभी आरोपी अंदर घुसे और उनका मुंह हाथ से ढक दिया. इसके बाद आरोपियों ने उन्हें फर्श पर गिरा दिया और उनके हाथ-पैरों को टेप से बांध दिया. दूसरा आरोपी ने चाकू दिखाकर उनकी पत्नी को एक जगह कुर्सी पर बिठा दिया. इसके बाद, आरोपी उन्हें दूसरे कमरे में ले गए और बोला कैश और ज्वेलरी दे दो.

आरोपी घर से 4 हजार रुपये कैश, उनकी दोनों हाथ की सोने की अंगूठियां और उनके गले से चैन छीन ले गए. आरोपी ने उनकी पत्नी की कान से दोनों बनिया छीन ली. जैसे ही आरोपियों ने घर में सीसीटीवी कैमरा देखा तो हुए मौके से फरार हो गई.

Haryana news, Panchkula Loot, Haryana Police

सूचना पाकर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम में मौके पर पहुंची है और घटना स्थल की जांच कर रही है.

कानों से जबरदस्ती सोने की बालियां खिंची

आरोपियों ने शिकायतकर्ता की पत्नी के कानों से जबरदस्ती सोने की बालियां खिंची तो उनके दोनों कानों से खून बहने लगा. इसके बाद उनकी पत्नी ने अपने पति को टेप से खोला और पड़ोसियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही सोसाइटी में हड़कंप मच गया. इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई. बुजुर्ग ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपने चेहरे ढके हुए थे और उनका तीसरा साथी मोटरसाइकिल पर कुछ दूरी पर उनका इंतजार कर रहा था. इसके बाद, तीनों आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए. फिलहाल, सूचना पाकर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम में मौके पर पहुंची है और घटना स्थल की जांच कर रही हैं.

Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Haryana police, Panchkula S07a002

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *