सीवान. यूपी के आरिफ और सारस पक्षी की दोस्ती की कहानी तो सभी जानते हैं. मनुष्य और पक्षी के बीच ऐसा अद्भुत स्नेह और उनके बिछुड़ने की कहानी, जिसने पूरे देश को भावुक कर दिया था. लोग सारस और आरिफ की दोस्ती और प्रेम की कहानी आज भी दिलचस्पी से जानना-सुनना चाहते हैं. इसी से मिलती-जुलती दोस्ती की ऐसी ही कहानी कबूतर और एक युवक की सामने आई है जो बिहार के सिवान की है. आज हम सीवान के एक युवक और कबूतर की दोस्ती की कहानी बताने जा रहे हैं. इस दोस्ती के कारण ही सीवान जिले के चांदपाली गांव के रहने वाला युवक इन दिनों चर्चा में हैं.
कबूतर और इंसान की दोस्ती अद्भुत है जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. जिन लोगों ने भी कबूतर और शाहबाज की इस अनोखी दोस्ती देखी, वह कौतूहल भरी नजरों से देखते रह गए. शाहबाज के साथ ही संजू कबूतर घूमने जाता है और उनके साथ ही रहता है. शाहबाज बाइक चलाता है और कबूतर उसके पीछे-पीछे उड़ता है.
शाहबाज अली सीवान के चांदपाली गांव के रहने वाले हैं. शाहबाज भी अब कबूतर का दीवाना हो गया है. शाहबाज ने एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन कबूतर पाला है. इनमें से दो कबूतर को अभी ट्रेंड कर रहा है. अब इन दोनों की दोस्ती की खूब चर्चा हो रही है.
शाहबाज ने अपने दोस्त कबूतर का नाम संजू रखा हुआ है. वे बताते हैं कि 5 साल पहले एक कबूतर के बच्चे को लेकर आए थे. जिसका नाम उन्होंने संजू रखा. आज संजू बड़ा हो चुका है. इन वर्षों में शाहबाज और संजू में अच्छी बॉन्डिंग हो गई है और ये दोनों ही एक दूसरे से अलग नहीं रहना चाहते.
.
Tags: Amazing news, Siwan news, Unique news
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 11:45 IST