न हों परेशान बस डायल करें ये नंबर, घर बैठे बनेगा बारकोड वाला वोटर आईडी कार्ड

आदित्य कृष्ण/अमेठी. यूपी के अमेठी में नए मतदाताओं को चुनाव में मतदान का मौका मिलेगा. साथ ही यदि आप अब तक निर्वाचन कार्ड से वंचित हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं. अमेठी में अब नए मतदाताओं को बारकोड युक्त पहचान पत्र मिलेगा, वह भी उनके घर पर. अमेठी में घर-घर जाकर अब बूथ लेवल के अधिकारी कार्ड बनाएंगे, वह भी नि:शुल्क. जिला प्रशासन विशेष अभियान चलाकर मतदाता पहचान पत्र मतदाताओं को घर-घर तक पहुंचाएगा.

बात अगर अमेठी की करें तो जनपद की चारों तहसील में तो पुराने मतदाता जिनका मतदान कार्ड नहीं बना है. साथ ही नए मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए अब पहल की जा रही है. खास बात यह कि इस बार का मतदाता पहचान पत्र बारकोड युक्त होगा. इस मतदाता पहचान पत्र के लिए अब मतदाता को तहसील और ब्लॉक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. बस चुटकियों में फोन करने पर बीएलओ खुद घर आकर कार्ड बनाकर तैयार करेंगे.

बनाया गया कंट्रोल रूम
निर्वाचन विभाग के निर्देश पर अब कंट्रोल रूम भी जनपद स्तर पर बनाया गया है. कंट्रोल रूम के इस नंबर पर 05368-244188 फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यहां पर 24 घंटे शिकायत दर्ज करते हुए शिकायत का समाधान किया जा सकेगा.

गांव-गांव में चलाया जा रहा अभियान
अपर जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि लगातार इसके लिए जागरूकता की जा रही है. कोई भी मतदाता जो अब तक मतदाता पहचान पत्र से वंचित है और उसकी उम्र 18 वर्ष है या उससे अधिक हो गई है तो ऐसे मतदाताओं को चिन्हित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका मतदाता पहचान पत्र बनाया जाएगा. इसके लिए सभी ब्लॉक लेवल के अधिकारियों के साथ गांव-गांव अभियान चलाया जा रहा है.

.

FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 08:01 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *