लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल में से एक लोगों की आस्था का केंद्र शिवरीनारायण है, वह मंदिर जहां सिर्फ राम ही रहते हैं. यहां 24 घंटे राम नाम का जाप और राम भक्ति के गाने चलते रहते हैं. वहीं, मंदिर परिसर में श्री सीता राम नाम बैंक भी संचालित है. जो बैंक रोज अपने समय से खुलती और बंद होती है. यह एक ऐसी अनोखी बैंक है, जहां रुपए पैसे की लेनदेन नहीं होती और न ही रुपए, सोना, चांदी जमा होता है, बल्कि यहां सीताराम और राम राम नाम लिखी कॉपियां जमा की जाती हैं. इस श्री सीताराम बैंक का संचालन पिछले 06 साल से हो रहा है. इसकी स्थापना 28 जनवरी 2018 को हुई है. बैंक प्रबंधक के शाखा प्रबंधक पुरुषोत्तम सोनी है. इस बैंक में शिवरीनारायण जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, सारंगढ़, रायगढ़, बलौदाबाजार भांठापारा जिले के विभिन्न गांवों के भक्तों का खाता है.
बैंक के प्रबंधक पुरुषोत्तम सोनी ने बताया कि 6 साल पहले, 2018 में, इस बैंक की शुरुआत की गई थी. मुफ्त राम नाम लिखने के लिए कॉपी के साथ लाल रंग का पेन भी देना शुरू किया और कम संख्या से इसकी शुरुआत हुई. लेकिन अब राम नाम लिखने वालों की संख्या बहुत अधिक हो गई है. जिनका नाम और गांव बैंक के रजिस्टर में लिखा हुआ है और प्रशस्ति पत्र भी दिए जाते हैं. राम नाम लिखने के लिए दानदाता बैंक में कॉपी, पेन दान करते हैं. जिसे यहां के सदस्यों को श्री सीताराम लिखने के लिए दिया जाता है.
नाम लिखने से मिलता है पुण्य
वर्तमान में इस बैंक के 727 सदस्य हैं और एक अरब सीताराम और राम नाम लिखी हुई कॉपियां जमा हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि सवा लाख बार राम नाम लिखकर देने वाला कोई भी व्यक्ति यहां खाता खुलवा सकता है. पांच कॉपियों में सवा लाख राम नाम आते हैं. कापी और लाल पेन मुफ्त दिया जाता है. यह बैंक प्रतिदिन सुबह 11 से शाम 4 बजे तक खुली रहती है. श्री सीताराम नाम बैंक के कोषाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा ने बताया कि सीताराम, राम-राम लिखने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. श्री सीताराम नाम लिखी कापियों को संग्रहित करने के लिए मंदिर बनाने का विचार है. ऐसी मान्यता है कि श्री सीताराम नाम की परिक्रमा करने पर उतना ही पुण्य मिलता है जितना नाम लिखकर वहां जमा होने से है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल
बैंक के मैनेजर पुरुषोत्तम सोनी ने बताया कि वह दो बार पंडित योगेश शर्मा के साथ कारसेवक के रूप में सन 1990 और 1992 में अयोध्या गए थे. उस समय भी जहां से कारसेवक निकलते वहां स्वागत और खाने पीने का इंतजाम हो जाता था, उन्हें इस बात का विश्वास जरूर था कि अयोध्या में राम चंद्र जी का मंदिर बनेगा लेकिन मंदिर बनने और भगवान की मूर्ति स्थापना होने में काफी समय हो गया है. उन्होंने कहा, ‘भगवान के घर देर है अंधेर नहीं’ और बताया कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए शिवरीनारायण के श्री सीता राम नाम बैंक के सदस्यों के लिए आमंत्रण पहुंचा है. जिसमें कुछ सदस्य शामिल होंगे और जो नहीं पहुंच पाएंगे, उनके लिए बैंक के पास ही 22 जनवरी को राम नाम का जाप और भंडारा का आयोजन कराया जायेगा.
.
Tags: Ayodhya Mandir, Chhattisagrh news, Local18, Ram mandir news, Religion
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 12:39 IST