न रोड़ है न पुल… घर जाने के लिए करते हैं नदी में पानी कम होने का इंतजार

मोहन ढाकले/ बुरहानपुर. जिले के माता नदी फालिया के छात्रों को जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंचने के लिए परेशान होना पड़ रहा है. लेकिन जिम्मेदारों द्वारा यहां पर ना ही पुलिया बनाया जा रहा है और ना ही रोड का निर्माण किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में इस माता नदी फालिया के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी हाल बेहाल है. बरसात के दिनों में नदी में पानी अधिक होने पर शाम तक स्कूल में ही पानी उतरने का इंतजार करना पड़ता है.

फालिया के तुकाराम ने बताया कि स्कूल पहुंचने के लिए विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां पर पुलिया का निर्माण कार्य होना चाहिए. हमने पंचायत में 10 बार शिकायत की है लेकिन आज तक भी कोई निराकरण नहीं हुआ. जिसका खामियाजा विद्यार्थी, शिक्षक और ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में अधिक परेशानी होती है.

स्कूल के प्रधान पाठक की मांग 
गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी माता नदी फालिया स्कूल के प्रधान पाठक विक्रम महेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया यहां पर जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंचना पड़ता है. विद्यार्थी भी इसी रास्ते से स्कूल पहुंचते हैं. यदि नदी में पानी अधिक होता है तो हमको स्कूल में ही पानी उतरने का इंतजार करना पड़ता है. यहां पर रोड का निर्माण भी नहीं हुआ है. पुलिया और रोड का यदि निर्माण होता है तो स्कूल पहुंचने के साथ ग्रामीणों का आने -जाने में आसानी होगी लेकिन जिम्मेदारों द्वारा यहां पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

.

FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 16:23 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *