रायपुर. छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर है. प्रदेश के सभी विद्युत उपभोक्ताओं के घर जल्द ही स्मार्ट मीटर लगेगा. विद्युत विभाग के अधिकारियों को अब आपके घर लाइन काटने के लिए जाना नहीं पड़ेगा, न ही बकाया बिल की वसूली के लिए विभाग को माथा-पच्ची करनी पड़ेगी. मोबाइल की तरह आपका मीटर प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज होगा. देश में 25 करोड़ मीटर लगाए जाएंगे. जबकि, छत्तीसगढ़ में 60 लाख से अधिक मीटर लगाए जाएंगे. खास बात यह है कि इससे लाइन लॉस तो रुकेगा ही, साथ ही बिजली बिल के लिए दफ्तर के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे. बिजली कंपनी ने विद्युत उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाने की पूरी योजना बना ली है. फिलहाल, शासकीय दफ्तरों में ही स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. प्रदेश में 60 लाख मीटर साल 2025 तक लगाए जाएंगे.
विशेषज्ञ बताते हैं कि प्रदेश में बिजली चोरी की बढ़ती घटना और लाइन लॉस रोकने के लिए ये स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. ये घटनाएं जब भी होती हैं या इनकी शिकायत होती है तो विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर जाकर लाइन काटते हैं. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि घर में लगे मीटर स्मार्ट होंगे. जितनी बिजली की आवश्यकता है उतना आप रिचार्ज कर सकते हैं. अगर आपको बिजली की जरूरत ज्यादा है तो आप पोस्टपेड मीटर भी लगा सकते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
विद्युत विभाग के एमडी मनोज खरे ने बताया कि पहले शासकीय विभाग और उपक्रमों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. इससे लाइन लॉस का कंट्रोल होगा. अभी विभाग के कई स्थानों पर मीटर लगा दिए गए हैं. विशेषज्ञ बताते हैं कि बिजली विभाग इसके चोरी होने से बड़ा परेशान है. लोगों की सैकड़ों शिकायतों का निपटारा नहीं हो सका है. लोगों के बिजली बिल भी अजीबो-गरीब आते हैं किसी का एकदम कम तो किसी का एकदम ज्यादा बिल आता है. यह मामला लगातार अनियंत्रित होता जा रहा है.
बिजली विभाग इन बातों से परेशान
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में बिजली बिलों का करोड़ों रुपया बकाया है. बिजली विभाग को अन्य विभागों के साथ-साथ की आम लोगों से भी भारी-भरकम बिजली बिल वसूलने हैं. कई औद्योगिक इकाइयों से भी बिजली विभाग को राशि वसूल करनी है. इसके अलावा इस तरह के कई मामले में कोर्ट मे भी चल रहे हैं. इन सारी तकलीफों से ये स्मार्ट मीटर निजात दिला देंगे.
.
Tags: Chhattisgarh news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 11:05 IST