हाइलाइट्स
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 213 रन का लक्ष्य.
डेविड मिलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका शतक.
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लीग मुकाबलों में भयावह अंदाज में दहाड़ने वाली साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में भीगी बिल्ली साबित हुई. सेमीफाइनल मुकाबले में जब साउथ अफ्रीका की टीम 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने आई तो मानों बल्लेबाजों के बल्ले में जंग लग गई हो. महज 24 रन के स्कोर पर टीम ने अपने टॉप 4 बल्लेबाजों को खो दिया था. लेकिन डेविड मिलर (David Miller) असली बाजीगर साबित हुए. उन्होंने उस समय शतकीय पारी खेली जब डि कॉक, डुसेन और मार्करम जैसे बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने के लिए तरस गए.
साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला कर लिया था. कप्तान बवुमा के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद टीम बैकफुट पर नजर आई और टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगी. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने फंदा ऐसा कसा कि 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. हेनरिक क्लासेन ने टीम के स्कोर को बूस्ट करने का प्रयास किया, लेकिन वे अर्धशतक बनाने से 3 रन दूर रह गए. दूसरे छोर पर डेविड मिलर टीम के संकटमोचक की तरह उभरते दिख रहे थे.
मिलर कैसे बने ऑस्ट्रेलिया के किलर
डेविड मिलर के सामने ऑस्ट्रेलिया की सभी शक्तियां फेल नजर आईं. उन्होंने 8 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 101 रन की बहुमूल्य पारी को अंजाम दिया. इस शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका की लाज बची और टीम का स्कोर 212 रन तक पहुंच गया. इस वर्ल्ड कप में डेविड मिलर ने पहली शतकीय पारी खेली है. इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक हाफ सेंचुरी ठोकी थी.
सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी साउथ अफ्रीका पर पूरी तरह से हावी नजर आए. कप्तान पैट कमिंस और रफ्तार के सौदागर मिचेल स्टार्क के खाते 3-3 विकेट लगे. वहीं, जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने भी बहती गंगा में हाथ धोए और 2-2 विकेट हासिल किए.
.
Tags: Australia, David Miller, South africa, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 18:22 IST