न खेत की जरूरत, न चलाना पड़ेगा फावड़ा, बस एक कमरे में तैयार होगी यह फसल, बना देगी लखपति!

शशिकांत ओझा/ पलामू: किसानी के आधुनिक तरीके ने किसानों की जिंदगी में बड़ा बदलावा दिया है. यही वजह है कि अब किसान नए-नए तरीकों से कमाई कर रहे हैं. ऐसे बहुत से किसान या लोग हैं, जिनके पास खेत नहीं होता और वे कमाई के लिए दूसरे खेतों में अधिया पर काम करते हैं. ऐसे लोगों के लिए मशरूम की खेती किसी वरदान से कम नहीं है, जो महज एक कमरे में की जा सकती है. आमदनी की बात करें तो यह फसल आपको लखपति भी बना सकती है.

मशरूम की खेती एक मुनाफे वाला काम है. इसकी खेती कर किसान पांच गुना तक मुनाफा कमा सकता है. अगर आप भी घर बैठे बेहतर कमाई चाहते हैं तो मशरूम की खेती एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसके लिए कोई लंबी-चौड़ी जमीन या खेत की जरूरत भी नहीं. आप किसी एक कमरे में उत्पादन कर सकते हैं. कम लागत और कम जगह में ही आप तीन से पांच गुना लाभ कमा सकते हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे की आप घर पर ही मशरूम की खेती कैसे कर सकते हैं.

10 बाई 15 के कमरे की जरूरत
पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के पहाड़ी मोहल्ला निवासी सुषमा कुमारी 16 वर्षों से मशरूम की खेती कर लाभ कमा रही हैं. वह लोगों को मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षण भी देती हैं. मशरूम उत्पादन हेतु बीज भी तैयार करती हैं. सुषमा ने बताया कि मशरूम की खेती करने के लिए किसी खास जगह या व्यवस्था करने की जरूरत नहीं है. आप अपने 10 बाई 15 के कमरे में एक यूनिट मशरूम की खेती कर पांच गुना तक लाभ कमा सकते हैं.

3000 लगाओ और 50 हजार कमाओ
सुषमा ने बताया कि घर पर या छायादार पेड़ के नीचे घेराबंदी कर मशरूम की खेती कर सकते हैं. 10 बाई 15 के कमरे में 100 बैग का एक यूनिट मशरूम तैयार कर सकते हैं, जिसके लिए 10 किलो बीज, 2 केजी पीपी बैग, 50 से 60 ग्राम चूना और अधिक मात्रा में भूसा से आप मशरूम उत्पादन कर सकते हैं. इसकी लागत करीब 2500 से 3000 होती है. इतने में आप मशरूम के उत्पादन से 40 से 50 हजार तक कमा सकते हैं.

ऐसे करें मशरूम की खेती
आगे बताया कि मशरूम की खेती के लिए सबसे पहले साफ और नए भूसे को लाएं. इसे अच्छे से धोकर 12 घंटे तक चूना के साथ फूला दें. इसके बाद उसका पानी निकाल कर उसे धूप में सुखा लें. ध्यान रहे की भूसा 50% ही सुखाएं. इसके बाद पॉली बैग लाकर उसमें लेयर बनाकर बीज और भूसे को रखें. एक बैग में चार से पांच लेयर तैयार करें. ऐसा 100 बैग तैयार कर उसे अच्छे से बांध लें. इसके बाद उसे रस्सी से हैंगर बनाकर लटका दें. अंत में पेंसिल या नुकीली वस्तु से पॉलीबाग में छोटा-छोटा छेद कर लें. 25 से 30 दिन में जब मशरूम निकलने लगे तो आप स्प्रे के माध्यम से पानी का छिड़काव करें. मशरूम या पॉली बैग पर पानी की नमी बनी रहनी चाहिए. 5 से 7 दिन के अंदर 2 से 3 क्विंटल मशरूम तैयार हो जाएगा. इसे आप मार्केट में पैक कर 200 से 250 रुपये किलो की दर से बेच सकते हैं.

रैक सिस्टम से भी कर सकते हैं खेती
बताया कि 10 बाई 15 के कमरे में आप हैंगर और रैक दोनों सिस्टम से मशरूम का उत्पादन कर सकते हैं. रैक सिस्टम में 60 से 70 बैग ही रखा जा सकता है. जिससे 80 से 90 किलो मशरूम तैयार होगा. वहीं, हैंगर सिस्टम में आप 100 बैग की खेती कर सकते हैं, जिसमें 2 से 3 क्विंटल मशरूम तैयार होगा. इससे आप तीन से पांच गुना मुनाफा कमा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए 7301934759 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Agriculture, Local18, Mushroom, Palamu news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *