हाइलाइट्स
लखनऊ के अकबरनगर में अवैध निर्माण गिराने के दौरान जमकर बवाल हुआ
अवैध निर्माण गिराने गई LDA की टीम और पुलिस पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया
लखनऊ. हाईकोर्ट के आदेश के बाद लखनऊ के अकबरनगर में अवैध निर्माण गिराने के दौरान जमकर बवाल हुआ. अवैध निर्माण गिराने गई लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम और पुलिस पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर कहा गया कि अवैध फर्नीचर गोदाम को ढहाए जाते वक्त कुछ लोग मलबे में डाब गए और उनकी मौत हो गई. इस अफवाह के फैलते ही बवाल शुरू हो गया. हालांकि, पुलिस ने जब अनाउंसमेंट किया कि न कोई दबा है और न ही कोई हताहत हुआ तब जाकर बवाल शांत हुआ.
अकबर नगर में एलडीए की ध्वस्तीकरण कार्रवाई पर लखनऊ पुलिस का बयान सामने आया है. सोशल मीडिया में मकान गिरने से कुछ लोगों के दबकर घायल होने और मृत्यु होने की खबर का पुलिस ने खंडन किया. पुलिस ने कहा कि ध्वस्तीकरण के दौरान न कोई दबा है, न किसी की मृत्यु हुई है. साथ ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाह
दरअसल, अकबरनगर प्रथम व द्वितीय में अवैध निर्माण के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में दायर की गयी याचिका में याचिकाकर्ता को न्यायालय से कोई राहत नहीं मिली. साथ ही जिनके निर्माण पूर्व में ध्वस्त किये जा चुके हैं, उन्हें भी कोई राहत नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि 4 मार्च तक कब्जेदार खुद अपने निर्माण हटा लें. जिसके बाद रविवार को LDA और पुलिस की टीम द्वारा जब सम्राट फर्नीचर की कॉमर्शियल इमारत को ढहाया गया, तो अचानक से सोशल मीडिया से लेकर इलाके में अफवाह फैली कि मलबे में तीन चार लोग दब गए हैं. यही नहीं लोगों का कहना था कि एलडीए कॉमर्शियल के साथ-साथ आवासीय इमारतों को भी ढहाएगा.
साजिश की आशंका
पुलिस को अंदेशा है कि साजिश के तहत यह अफवाह फैलाई गई, ताकि बवाल हो और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रुक जाए. अब पुलिस इस मामले में इस एंगल से भी तफ्तीश कर रही है. पुलिस का कहना है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Lucknow news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 07:21 IST