नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फ्रांसीसी कार मेकर कंपनी रेनो अपनी पॉपुलर मिड साइज SUV डस्टर को कल (29 नवंबर) ग्लोबल मार्केट में अनवील करने वाली है। इससे पहले आज कार के एक्सटीरियर डिजाइन की डिटेल्स लीक हो गई हैं।
न्यू जनरेशन डस्टर को पुर्तगाल में होने वाले जेनेवा ऑटोशो में ऑफिशियली पेश किया जाएगा। इसका लाइव इवेंट कल दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इंटरनेशनल मार्केट में डेसिया डस्टर नाम से बेची जाने वाली मिड साइज SUV भारत में 2024 में लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने फिलहाल, इसके फर्स्ट जनरेशन मॉडल को डिस्कंटीन्यू कर दिया है।

न्यू जनरेशन रेनो डस्टर : एक्सटीरियर डिजाइन
लीक तस्वीरों में इस गाड़ी के डिजाइन को साफ देखा जा सकता है। स्टाइलिंग के मामले में न्यू जनरेशन रेनो डस्टर कंपनी के बिगस्टर कॉनसेप्ट मॉडल की तरह नजर आती है, लेकिन कंपनी ने इसके डिजाइन और साइज को कम किया है। नई डस्टर फर्स्ट जनरेशन भारतीय मॉडल से बड़ी होगी, जिसे कंपनी ने डिसकंटीन्यू कर दिया है।
गाड़ी में नए डिजाइन का फ्रंट फेसिया मिलेगा। साथ ही गाड़ी में Y के आकार की LED हेडलाइट्स, वर्टिकल एयर इन्लेट्स के साथ नए डिजाइन के फ्रंट बंपर और स्किड्स प्लेट्स मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा गाड़ी में नए डिजाइन का बोनट, चौकोर व्हील आर्च, V आकार की टेललाइट्स मिल सकती हैं। कंपनी नई रेनो डस्टर को 2 प्लेटफार्म CMF-B और BO प्लेटफॉर्म में पेश करेगी।

नई डस्टर में 3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे
अपकमिंग SUV को 3 इंजन ऑप्शन के साथ लाया जाएगा। इसमें ऑफ -रोडिंग कैपेबिलिटी भी होगी। कार में पहला 1.3-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 154bhp की पावर जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल मिल सकता है।
इसके अलावा इसमें 1.2-लीटर के हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलेगा, जो 170bhp की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए इन इंजनों को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया जाएगा।

न्यू जनरेशन रेनो डस्टर : एक्सपेक्टेड फीचर्स
भारत में रेनो डस्टर सिर्फ 5-सीटर वैरिएंट में अवेलेबल थी। अपकमिंग रेनो डस्टर को 5 और 7 सीटर वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
इसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
SUV में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर और रियर व्यू कैमरा मिलेगा।
न्यू जनरेशन रेनो डस्टर : एक्सपेक्टेड प्राइस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई डस्टर 20 लाख रुपए के आसपास लॉन्च की जा सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और टाटा हैरियर से होगा।