न्यू ईयर में पटना से बेंगलुरु-सिकंदराबाद सहित इन जगहों की ट्रेनें रद्द

सच्चिदानंद, पटना. दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में हसनपर्ती रोड एवं उप्पल स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन की कमिशनिंग के मद्देनजर दोनों स्टेशन पर एनआई कार्य किया जाना है. इस कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/समाप्त होने वाली 25 ट्रेनों का परिचालन जनवरी के महीने में रद्द रहेगी. इसके साथ ही 02, 04, 06, 08, 10 एवं 13 जनवरी को गाड़ी संख्या-12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस सिकंदराबाद से 150 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी.

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
गाड़ी संख्या-12521 बरौनी-एरणाकुलम एक्सप्रेस 01 और 08 जनवरी को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या-12522 एरणाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 05 और 12 जनवरी को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या-22353 पटना-एसएमवीटी एक्सप्रेस 04 एवं 11 जनवरी को वहीं गाड़ी संख्या-22354 एसएमवीटी-पटना एक्सप्रेस 07 एवं 14 जनवरी को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या-06509 बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल 01 एवं 08 जनवरी को वहीं गाड़ी संख्या-06510 दानापुर-बेंगलूरू स्पेशल 03 एवं 10 जनवरी को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या-07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 30 दिसंबर, 06 और 13 जनवरी को, वहीं गाड़ी संख्या-07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 01, 08 एवं 15 जनवरी को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या-07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल 03 और 10 जनवरी को वहीं गाड़ी संख्या-07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 05 एवं 12 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या-07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल 30 दिसंबर, 06 और 13 जनवरी को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या-07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 02, 09 एवं 16 जनवरी को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या-03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 04 एवं 11 जनवरी वहीं गाड़ी संख्या-03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 07 एवं 14 जनवरी को रद्द रहेगी.

बिहार के साकिब हुसैन को KKR ने खरीदा, जानें 19 साल के गेंदबाज ने क्या कहा

गाड़ी संख्या-03241 दानापुर-एसएमवीटी एक्सप्रेस 05 एवं 12 जनवरी को वहीं गाड़ी संख्या-03242 एसएमवीटी-दानापुर एक्सप्रेस 07 एवं 14 जनवरी को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या-03245 दानापुर-एसएमवीटी एक्सप्रेस 03 एवं 10 जनवरी को वहीं गाड़ी संख्या-03246 एसएमवीटी-दानापुर एक्सप्रेस 05 एवं 12 जनवरी को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या-03247 दानापुर-एसएमवीटी एक्सप्रेस 04 एवं 11 जनवरी को वहीं गाड़ी संख्या-03248 एसएमवीटी-दानापुर एक्सप्रेस 06 एवं 13 जनवरी को रद्द रहेगी.

परिवार हो तो ऐसा…बड़ा भाई IPS, भाभी IAS अब बिहार का लाल बना सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल

गाड़ी संख्या-03251 दानापुर-एसएमवीटी एक्सप्रेस 31 दिसंबर, 01, 07 एवं 08 जनवरी को वहीं
गाड़ी संख्या-03252 एसएमवीटी-दानापुर एक्सप्रेस 02, 03, 09 एवं 10 जनवरी को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या-03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 01, 03, 08 एवं 10 जनवरी को वहीं गाड़ी संख्या-07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल 03 एवं 10 जनवरी को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या-07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल 05 एवं 12 जनवरी को रद्द रहेगी.

Tags: Bihar News, Indian Railways, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *