न्यू ईयर में घूमने का हैं प्लान? नैनीताल में इन 5 जगहों का करें दीदार, स्वर्ग जैसे दिखेंगे पहाड़ों के नजारे
अगर आप भी नए साल का जश्न मानने नैनीताल आ रहे हैं तो नैनीताल के कुछ बेहतरीन प्वाइंट्स हैं जहां आकर आप नैनीताल की खूबसूरत वादियों का दीदार कर अपनी इस ट्रिप को और भी यादगार बना सकते हैं. सरोवर नगरी में स्नो व्यू प्वॉइंट, हिमालय दर्शन, टिफिन टॉप, लेक व्यू प्वॉइंट, सन सेट प्वॉइंट स्थित हैं. (रिपोर्ट: तनुज पाण्डे, फोटो साभार : अदिति खुराना, अमित शाह)
01
नैनीताल से लगभग 3.5 किमी की दूरी पर हिमालय दर्शन प्वाइंट स्थित है. यहां से आप दूरबीन के माध्यम से माउंट त्रिशूल, मैकटोली, हाथी पर्वत, नंदा कोट, के साथ ही भारत की दूसरी सबसे ऊंचे पर्वत नंदा देवी के भी दर्शन कर सकते हैं. यहां तक आप कैब, टैक्सी और दोपहिया वाहनों के माध्यम से पहुंच सकते हैं.
02
नैनीताल से लगभग 1.5 किमी की दूरी पर किलबरी मोटर मार्ग में नैनी लेक व्यू प्वाइंट स्थित है. यहां से आप आम के आकार की खूबसूरत नैनी झील के दर्शन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप यहां बने सेल्फी प्वाइंट में लेक के साथ सेल्फी ले सकते हैं. यहां आप गन शूटिंग के साथ ही जाड़ों की गुनगुनी धूप के बीच मैगी, चाय पकौड़े का आनंद ले सकते हैं.
03
नैनीताल से लगभग 1.5 किमी की दूरी पर अयार पाटा के जंगलों के बीच से टिफिन टॉप का रास्ता जाता है. टिफिन टॉप को डोरोथी की सीट भी कहा जाता है. आयार पाटा से लगभग 2 किमी के पैदल ट्रैक के बाद आप यहां तक पहुंच सकते हैं. यहां से नैनीताल की खूबसूरत वादियों के साथ ही विहंगम हिमालय का भी दीदार किया जा सकता है. यहां आप खूबसूरत जंगल के बीच घुड़सवारी करके भी पहुंच सकते हैं.
04
नैनीताल से लगभग 3.5 किमी की दूरी नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर स्थित सन सेट प्वाइंट स्थित है, इसे खुर्पाताल लेक व्यू प्वाइंट के नाम से भी जाना जाता है. यहां से आप डूबते सूरज के खुबसूरत नजारों का दीदार कर सकते हैं. इसके साथ ही आप यहां से विंटर लाइन, और खुर्पाताल की झील के सुंदर नजारों को भी निहार सकते हैं. यहां तक आप कैब, टैक्सी और दोपहिया वाहन के माध्यम से पहुंच सकते हैं.
05
नैनीताल से लगभग 1.3 किमी दूरी पर शेर का डंडा पहाड़ी में नैनीताल का स्नो व्यू प्वाइंट स्थित है. यहां आप रोपवे के माध्यम से पहुंच सकते हैं. स्नो व्यू में स्थित एडवेंचर पार्क में आप टावर 360 डिग्री, गो कार्टिंग समेत तमाम तरह की एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही यहां से आप विहंगम हिमालय का दीदार भी कर सकते हैं. यहां तक आप रोप वे, कैब, टैक्सी और दोपहिया वाहन के माध्यम से पहुंच सकते हैं.
अगली गैलरी