न्यू ईयर पर अयोध्या समेत इन जगहों पर करें तीर्थ यात्रा, बस मालिक ने दिया ऑफर

लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा: लोग अक्सर नव वर्ष और मकर संक्रांति के अवसर पर घूमना पसंद करते है. ठंड के मौसम में दिसंबर से लेकर फरवरी तक बाहर घूमने जाने का प्लान बनाते हैं. अगर आप भी मकर संक्रांति के समय नेपाल, पुरी और गंगा सागर घूमने का प्लान प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. मां मनकादाई तीर्थ यात्रा पार्टी खोखरा द्वारा जांजगीर से दिनांक 09 जनवरी 2024 को स्पेशल लग्जरी एसी, स्लीपर कोच बस द्वारा 17 से 18 दिनों की यात्रा के लिए ले जा रहे हैं. यात्रा के दौरान संबलपुर, भुनेश्वर, पुरी, गंगासागर, कलकत्ता, नेपाल, अयोध्या, बनारस, इलाहाबाद के प्रमुख तीर्थ स्थल के दर्शन कराए जाएंगे.

मां मनकादाई तीर्थ यात्रा पार्टी खोखरा के संचालक नरेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि उनके संस्था द्वारा 3 सालों से तीर्थ यात्रा दर्शन करने ले जा रही है. इस वर्ष 09 जनवरी 2024 को जांजगीर नैला से स्पेशल लग्जरी ए.सी., स्लीपर कोच बस जायेगी. बस यात्रियों के बुकिंग के लिए है. इस तीर्थ यात्रा का सेवा शुल्क में स्लीपर कोच का 16,500 रुपए और सीट का 15500 रुपए निर्धारित किया गया है. इसमें 5 साल तक के बच्चें की छूट है. यात्रियों को अपनी सीट बुक करने के लिए 5100 रुपए एडवांस और आधार कार्ड की कॉपी जमा कर अपना सीट सुरक्षित करा सकते हैं.

इस सेवा शुल्क में यात्री को ये सुविधा दी जायेगी

  • सुबह चाय नाश्ता
  • भोजन एक बार दिया जाएगा समय रहने पर दो बार दिया जाएगा.

इन मुख्य तीर्थ स्थलों का कराया जाएगा दर्शन

  • संबलपुर: हीराकुण्ड बांध, सम्लेश्वरी देवी
  • भुवनेश्वर: लिंगराज मंदिर, नंदनकानन
  • पुरी: साक्षी गोपाल, पुरी, कोणार्क सूर्य मंदिर
  • गंगासागर:गंगासागर स्नान, कपिल मुनि मंदिर
  • कोलकता: हावड़ा ब्रीज, दक्षिणेश्वर काली मंदिर विक्टोरिया मेमोरियल.
  • गुवाहाटी: कामाख्या :कामाख्या देवी मंदिर,
  • नेपाल: पशुपतिनाथ मंदिर, पोखरा, मनोकामना देवी, जनक महल, काठमाण्डू.
  • गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर
  • अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, सरयूनदी अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के दर्शन 23 जनवरी 2024 को कराए जाएंगे.
  • बनारस: काशी विश्वनाथ मंदिर
  • इलाहाबाद: गंगा स्कान, लेटे हनुमान जी का दर्शन करते हुए जांजगीर वापस.

अपनी सीट बुक कराने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं

  • नरेन्द्र सिंह राठौर (निरू): मो. 8827615868,
  • लोकेश सिंह राठौर : मो. 75870 98400
  • राजू महाराज: मो. 9131164882

Tags: Chhattisgarh news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *